साईं बाबा पर TNC अधिकारी वर्मा की अपमानजनक टिप्पणी, शिवसेना (शिंदे गुट) का आरोप साईं बाबा को बताया मुस्लिम, शिवसेना ने किया विरोध

रतलाम। शिर्डी के साई बाबा को लेकर एक बार फिर विवाद गहरा गया है। इस बार विवाद शिवसेना और एक अधिकारी के बीच उपजा हैं। शिवसेना ने आरोप लगाया है कि tnc के अधिकारी ने साईं बाबा को मुस्लिम कहा है जिसको लेकर शिवसेनिको में आक्रोश व्याप्त है।
साईं बाबा को लेकर समय-समय पर विवाद उत्पन्न होता रहा है। कभी उनके अस्तित्व को लेकर कभी उनकी पूजा करने पर। एक बार फिर साईं बाबा को लेकर विवाद छिड़ गया है। रतलाम में टीएनसी अधिकारी मोहनलाल वर्मा, प्रभारी उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश रतलाम के द्वारा साईं बाबा के संदर्भ में अपमानजनकशब्दों का प्रयोग किया गया है। जिसके बाद शिवसैनिक बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और विरोध जताते हुए नारेबाजी की और विरोध में सौंपा ज्ञापन।
शिवसेना मध्य प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम कलेक्टट कार्यालय पहुंचकर रतलाम TNC अधिकारी मोहनलाल वर्मा, प्रभारी उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश रतलाम के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। उनके द्वारा बताया गया कि tnc अधिकारी मोहनलाल वर्मा द्वारा शिर्डी साईबाबा के संदर्भ में कहीं अपमानजनक बातों से शिवसैनिक आहत है। शिवसेना मध्यप्रदेश द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि ऐसे धर्म विद्रोहि को तुरंत उसके पद से हटा कर नौकरी से बर्खास्त किया जाए अन्यथा 10 दिन बाद शिवसेना मध्यप्रदेश अपने अंदाज में ऐसे भ्रष्ट, धर्मविद्रोही अधिकारी को सबक सिखाएगी। इस दौरान रतलाम जिला प्रमुख शांति लाल मालवीय ने जिला का वाचन किया। इस मौके पर जिला प्रमुख शांतिलाल मालवीय, जिला प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसोदिया, नगर प्रभारी संजय पाटिल, जिला महामंत्री प्रताप सिंह चौहान,ग्रामप्रमुख लालगुवाडी दिनेश देवदा सहित कई शिवसेनिक मौजूद रहे।
वही इस संबंध में tnc अधिकारी मोहन लाल वर्मा ने कहा कि शिवसेना से जुड़े कुछ लोग चंदा मांगने आए थे तो मैने मना कर दिया। मैने सिर्फ यही कहा कि मेरी आस्था हिन्दू देवी देवताओं में है इसके अलावा मैने ओर कुछ नहीं कहा।