पुलिस ने शुरू की बदमाशों की धरपकड़, वारदातो , करीब दो दर्जन बदमाशों को पकड़ा

पुलिस ने शुरू की बदमाशों की धरपकड़, वारदातो , करीब दो दर्जन बदमाशों को पकड़ा

रतलाम: एसपी अमित कुमार के सख्त निर्देश के बाद आदतन अपराधियों पर एक्शन मोड में पुलिस, रात भर में 25 बदमाशों को अभिरक्षा में लिया... एसपी ने कल अधिकारियों की बैठक में जताई थी नाराजगी
रतलाम। शहर में चाकू बाजी और अन्य वारदातों पर रोक के लिए एसपी अमित कुमार के निर्देश के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। शहर पुलिस ने करीब दो दर्जन बदमाशों को अभिरक्षा में लेकर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।


 दरअसल मंगलवार दोपहर को एसपी अमित कुमार ने शहर के सभी पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी की बैठक ली थी। इसमें एसपी अमित कुमार ने शहर में पिछले दिनों हुई चाकू बाजी की घटनाओं पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में दो से अधिक अपराध वाले लोगों सहित आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
 अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को एसपी अमित कुमार ने दो टूक शब्दों में कहा कि अपराधियों में कानून का डर दिखना चाहिए। इसके लिए एसपी ने आदतन अपराधियों पर कार्रवाई के साथ ही जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। खासकर कम उम्र के लडक़ों के चाकू जैसे हथियार लेकर घूमने पर एसपी ने चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई के लिए कहा।
 एसपी अमित कुमार के निर्देश के बाद एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पटनवाला, उप पुलिस अधीक्षक अजय सारवान एवं शहर के चारों थाना प्रभारियों की टीम बनाकर शहर के ऐसे सक्रिय आदतन अपराधियों की धड़पकड़ का अभियान चलाया जो पूर्व में गंभीर अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहे है तथा वर्तमान में भी किसी गंभीर घटना कारीत कर सकते है।

रात भर में दो दर्जन आदतन बदमाशों को अभिरक्षा में लिया जो संज्ञेय अपराध करने की और अग्रसर थे। जिनके विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कारवाई की गई है। सभी आदतन अपराधियों को न्यायालय पेश किया गया। एसपी द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी गश्त, पेट्रोलिंग करने एवं अवैध गतिविधियों एवं आदतन बदमाशों पर नजर रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान किये गए है।