एमआईसी सदस्य संघवी पार्षद वेतन से पौधो की सुरक्षा हेतु लगाएंगे ट्री गार्ड -शुभम् रेसिडेंसी कॉलोनी उद्यान व वार्ड में किया पौधा रोपण
रतलाम। पर्यावरण को संरक्षित करने तथा रतलाम नगर को हरियाली से आच्छदित किये जाने हेतु किये जा रहे पौधा रोपण कार्य के तहत पार्षद एवं विद्युत तथा यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 23 स्थित शुभम् रेसिडेंसी कॉलोनी उद्यान व वार्ड में पौधा रोपण नागरिकों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद एवं विद्युत तथा यांत्रिकी समिति प्रभारी श्री अक्षय संघवी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 23 में इस वर्षा ऋतु में वार्ड के प्रत्येक भवन के आगे उद्यान व स?क किनारे पौधा रोपण किया जायेगा। स?को के किनारे लगाये जाने वाले पौधो की सुरक्षा हेतु मैं अपने पार्षद वेतन से ट्री गार्ड लगाउंगा। घरो के आगे पौधो की भवन स्वामी स्वंय करेंगे इस हेतु नागरिकों ने संकल्प पत्र भी भरे है, पौधो का अच्छा पालन पोशण करने वाले नागरिकों को अगले वर्ष पर्यावरण सुरक्षा सिपाही के सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। श्री संघवी ने बताया कि वार्ड में पौधा रोपण की स्थल उपलब्ध नहीं होने पर ड्रम में पौधो को लगाया जायेगा तथा परिपक्व होने पर उन्हे अन्य स्थानों पर रोपित किया जायेगा।
वार्ड क्रमांक 23 स्थित शुभम् रेसिडेंसी कॉलोनी उद्यान में पौधा रोपण किया और रेसीडेंसी समिति के अध्य्क्ष सुमित सकलेचा व समिति के सदस्य ने संरक्षण की। जिम्मेदारी ली। वार्ड में पौधा रोपण के अवसर पर सुमीत सखलेचा, वार्ड संयोजक आशीष पंडित, ओमप्रकाश जाट, कमलेश खन्नीवाल, राजेन्द्र पोरवाल, योगेन्द्र भण्डारी, राजेश भण्डारी, जितेन्द्र भण्डारी, महेश खत्री, राजकुमार पीतलिया, राजेश रांका, विनोद राठौड सहित क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।