फोरलेन निर्माण में बाधा बन रहा अतिक्रमण हटाया, दरगाह व मंदिर का कुछ हिस्सा तोडऩे पर बनी सहमति, प्रशासन ने शुरु की दोनों साईड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
रतलाम। जावरा फाटक से सेजावता तक 4.12 किमी लंबा फोरलेन बनाया जाने वाला फोरलेन का काम अब स्पीड पकडेगा। इसके निर्माण के दौरान एक तरफ दरगाह तो दूसरी तरफ मंदिर का हिस्सा निर्माण में आ रहा था। जिसे सभी की सहमति से प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा है। इसके अलावा अन्य बाधाएं भी हटाई जाएगी।
इसके साथ ही फोरलेन निर्माण में आने वाले हिस्सों को भी तोड़ा जा रहा है। दरगाह के आगे कुछ दुकानें भी बनी है जिन्हें भी दो बजे तक खाली करने का समय दिया है। उसके बाद उन्हें भी हटाया जाएगा। दरगाह की बाउंड्रीवॉल व मंदिर की बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया गया है।
इस दौरान तहसीलदार ऋषभ ठाकुर समेत पुलिस व प्रशासन का अमला मौजूद है। सुरक्षा को लेकर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, थाना औद्यौगिक क्षेत्र प्रभारी वीडी जोशी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं।
बता दें, दरगाह के हिस्से को हटाने के लिए शनिवार को प्रशासन के साथ शहर काजी अहमद अली, दरगाह कमेटी व मुस्लिम समाजजनों की बैठक हुई थी। दो घंटे तक चली बैठक के बाद दरगाह कमेटी मानी। शनिवार की शाम को ही प्रशासन के अमले ने पहुंचकर दरगाह के अंदर लाल निशान लगाकर अपना काम शुरू कर दिया था।
वहीं दरगाह के हिस्से को लेकर पिछले तीन माह से प्रशासन और दरगाह कमेटी की चर्चा चल रही थी। दरगाह के सामने हनुमान जी का मंदिर भी है। मंदिर की बाउंड्रीवॉल भी निर्माण में आ रही है। बाउंड्रीवॉल पर भी प्रशासन ने लाल निशान लगाए।
पीडब्ल्यूडी के ईई अनुराग सिंह के अनुसार फोरलेन निर्माण के लिए 21 मीटर जगह चाहिए। दरगाह के पास में साढे 14 मीटर से लेकर 16 मीटर तक ही जगह मिल रही है। बाकी की जगह पर अतिक्रमण है। इसे हटाने के लिए पहले ही नोटिस दिया गया था। शनिवार को हुई बैठक में सहमति के बाद दरगाह का हिस्सा तोडा जा रहा है।