स्नेह यात्रा का जनजातीय ग्रामों हेवड़ादामा, कुंदनपुर, लूखीपाड़ा, केलकच्छ आदि गांवो में हुआ भव्य स्वागत

स्नेह यात्रा का जनजातीय ग्रामों हेवड़ादामा, कुंदनपुर, लूखीपाड़ा, केलकच्छ आदि गांवो में हुआ भव्य स्वागत

रतलाम ।  जिले में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही स्नेह यात्रा शुक्रवार को बाजना के जनजातीय ग्रामों हेवड़ादामा कला, कुंदनपुर, लुखीपाड़ा, केलकच्छ, बिन्टी, हालीवाडा, राजापुरा आदि गांव में पहुंची जहां यात्रा का जनजातीय ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत, अभिनंदन किया गया। यात्रा में सम्मिलित संत श्री नीलकंठेश्वरजी प्रभु, राज्य अतिथि का दर्जा प्राप्त संत शिरोमणि दीदी सरस्वती देवीजी ने उपस्थित रहकर आशीर्वचन प्रदान किया। सभी गांव में अतिथियों का पारंपरिक तरीके से ग्रामीण जनों ने स्वागत किया।
माही नदी के तट पर मंदिर पूजन एवं कार्यक्रम आयोजन के साथ केलकच्छ एवं राजापुरा में हरे राम हरे कृष्णा का संकीर्तन इस्कॉन मंदिर से पधारे संतो द्वारा किया गया। जनजातीय ग्रामों में स्थानीय ग्रामीणों ने संतों का स्वागत, अभिनंदन किया। स्थानीय मंदिरों के पुजारियों द्वारा मंत्रोचार तथा मंगलाचरण गांव पर स्वागत किया गया। यात्रा में संत नारायण गिरी महाराज इस्कॉन, मंदिर के संत श्री नीलकंठेश्वरजी, परमपूज्य स्वामिनी परमनंदा सरस्वती जी ने कहा कि स्नेह यात्रा स्नेह और ममता, सामाजिक भाईचारा, सामाजिक समरसता के भाव को लाने के लिए हैं। प्रत्येक व्यक्ति में स्नेह बना रहे, समरसता बनी रहे, इसके लिए संपूर्ण प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से आमजन को जोडऩे का काम किया जा रहा है। हम सब मिलकर अपने मध्य प्रदेश को बेहतरीन प्रदेश बनाने का संकल्प लें। समरसता की बयार द्वारा सामाजिक एकता को बनाए रखें।
उपस्थित जनो को सनातन धर्म प्राचीनता एवं पवित्रता के बारे में बताया गया, कहा कि हमें जाति आधार पर किसी के भी साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। ईश्वर एक है वह सभी का है। जाति से पहले हम सब मनुष्य और एक हैं। हरे रामा हरे कृष्णा का एक साथ भजन जाप करवाया गया। गांव की समस्त धर्मप्रेमी जनता के साथ संवाद, कीर्तन, रक्षा सूत्र बंधन, गांव में परिवार संपर्क, प्रमुख मंदिरों पर पूजन, माही नदी के जल के कलश पर पूजन एवं आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
स्नेह यात्रा में जगह-जगह समाज के विभिन्न वर्गों के घर-घर जाकर उन्हें स्नेह यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया गया। सामाजिक समरसता से भारतीय मूल्यों को जन-जन तक कैसे पहुंचाएं, यह कार्य नगर परिषद के परामर्श दाताओं द्वारा बताया गया। स्नेह यात्रा में रामचंद्र मिशन के नीलेश शुक्ला एवं कार्यकर्ता जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, ब्लॉक समन्वयक निर्मल कुमार अमलियार, परामर्शदाता रेखा डिंडोर, पैसा एकता अध्यक्ष दिनेश वसुनिया, गोविंद डामर आदि उपस्थित थे।
स्नेह यात्रा संतों के माध्यम से समरसता का भाव लाने के लिए आयोजित की जा रही है। स्थानीय संत बाल गिरीजी महाराज, सोहन गिरीजी महाराज, नारायण गिरीजी द्वारा यात्रा एवं संतों का स्वागत सभी स्थानों पर करवाया गया। केलकच्छ में सरपंच प्रतिनिधि पूनमचंद, जोरसिंह, मांगीलाल खराड़ी, सरपंच प्रतिनिधि रमेश दमामा, प्रताप मचार, हरीश खराड़ी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।