मंत्री श्री काश्यप ने 114 दिव्यांगजनों को 259 कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण
रतलाम सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार की एडिप स्कीम के अंतर्गत पूर्व से चिन्हांकित किए कुल 114 दिव्यांगजनों को 259 कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण मंगलवार को लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जायसवाल, आलोट-उज्जैन सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र काला, मनोहर पोरवाल, पवन सोमानी, इस अवसर पर कलेक्टर राजेश बाथम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, आयुषी पालीवाल, रवि जैन, आकाश पथरोड, संजय चौहान, हितेश गायकवाड, श्री अमित मईडा, श्री दिलीप सिसोदिया, सुश्री किरण चाहंदे, श्री खंडेलवाल, गणमान्य नागरिक, जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र व सामाजिक न्याय सशक्तिकरण के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
मंत्री श्री काश्यप ने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल तथा अन्य आवश्यक उपकरण मिलने से उनका जीवन आसान हो जाएगा उनकी परेशानियां दूर होगी शासन द्वारा दिव्यांगजनों के संपूर्ण उत्थान हेतु काम किया जा रहा है श्री काश्यप द्वारा श्री हेमंत राहोरी को दिव्यांगों के पुनर्वास में उनके अथक प्रयास हेतु अभिनंदन कर सम्मानित भी किया गया।
दिव्यांगजनों के इस उपकरण वितरण कार्यक्रम में कुल 114 दिव्यांगजनों को कुल 269 विभिन्न प्रकार के उपकरणों का प्रदान किया गया जिसमें 48 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल 43 श्रवण यंत्र, ट्राईसाइकिल, बैसाखी, स्मार्ट कैन, टीएलएम किट, व्हील चेयर, कैलिपर्स, कृत्रिम हाथ आदि सामग्री दिव्यांगजनों को निःशुल्क प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अधिकारी श्री आनंद कातरकर ने तथा आभार कृत्रिम अंग निर्माण निगम उज्जैन के श्री शशांक पांडे, श्री चंदन चंद्रा एवं श्री महेश पांडे द्वारा द्वारा व्यक्त किया गया।