दीपावली और छठ पूजा के लिए त्यौहार स्पेशल टे्रन का इंतजाम -अहमदाबाद से दानापुर, बनारस और वड़ोदरा से गया के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन
रतलाम। दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए रेल मंडल से होकर अहमदाबाद से दानापुर, बनारस और वड़ोदरा से गया के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है। 09461 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक अहमदाबाद से प्रति शनिवार सुबह 8.25 बजे चलकर रतलाम (2.40/2.50), नागदा (3.53/3.55), उज्जैन (5.25/5.35) व मक्सी (6.59/7.01) होते हुए प्रति रविवार शाम 4.50 बजे दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 09462 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक दानापुर से प्रति रविवार रात 9.55 बजे चलकर मक्सी (8.51/8.53), उज्जैन (9.30/9.40), नागदा (11.13/11.15) व रतलाम (12.05/12.15) होते हुए मंगलवार सुबह 7.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, ईटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
09403 अहमदाबाद-बनारस स्पेशल 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक अहमदाबाद से प्रति मंगलवार रात 10.40 बजे चलकर दाहोद (2.26/2.28), रतलाम (4.20/4.25), नागदा (5.12/5.14) होते हुए गुरुवार तडक़े 4.05 बजे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में 09404 बनारस-अहमदाबाद स्पेशल 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक बनारस से प्रति गुरुवार सुबह 7.15 बजे चलकर नागदा (9.00/9.02), रतलाम (10.00/10.10) व दाहोद (11.45/11.47) होते हुए शुक्रवार शाम छह बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगराफोर्ट, टूंडला, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। दोनों ट्रेन एलएचबी रैक से चलेगी। इसमें फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनामी, स्लीपर व सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
09115 वड़ोदरा-गया स्पेशल 29 अक्टूबर को वड़ोदरा से रात 12.45 बजे चलकर दाहोद (2.50/2.52), रतलाम (5.00/5.10), नागदा (5.50/5.52), उज्जैन (7.10/7.15) व मक्सी (8.00/8.02) होते हुए बुधवार सुबह सात बजे गया पहुंचेगी। इसी प्रकार 09116 गया-वड़ोदरा स्पेशल 30 अक्टूबर को गया से सुबह 10 बजे चलकर मक्सी (7.55/7.57), उज्जैन (08.40/08.45), नागदा(09.25/09.27), रतलाम (10.00/10.10) व दाहोद (11.30/11.32) होते हुए गुरुवार दोपहर दो बजे वड़ोदरा पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, नादगा, उज्जेन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, दामोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, चुनार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम व डेहरी ओन सोन रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर व सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
00
मेमू रैक से चलेंगी रतलाम-भीलवाड़ा एक्सप्रेस व रतलाम-चित्तौडग़ढ़ स्पेशल
रतलाम : रतलाम से भीलवाड़ा व रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के मध्य चलने वाली 19345/19346 रतलाम-भीलवाड़ा एक्सप्रेस व 09499/09500 रतलाम-चित्तौडग़ढ़ स्पेशल के डेमू के स्थान पर मेमू रैक से चलाने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया है। 19345 रतलाम-भीलवाड़ा एक्सप्रेस 28 अक्टूबर और 19346 भीलवाड़ा-रतलाम एक्सप्रेस 29 अक्टूबर से मेमू रैक से चलेंगी। इसी प्रकार 09499/09500 रतलाम-चित्तौडग़ढ़ स्पेशल 29 अक्टूबर से मेमू रैक से चलेंगी। 28 अक्टूबर से रतलाम-भीलवाड़ा एक्सप्रेस, 29 अक्टूबर से 09381 दाहोद-रतलाम स्पेशल, 09383 रतलाम-उज्जैन स्पेशल व 29 अक्टूबर से जम्मूतवी एक्सप्रेस के रतलाम स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में परिर्वतन किया जा रहा है।