सैलाना में साजिश या नादानी! मोहर्रम के जुलूस में करतब के दौरान जल गया हिन्दू राष्ट्र लिखा ध्वज, हिन्दू संगठनों में आक्रोश, सैलाना बंद कर कार्यवाही की मांग, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

रतलाम। जिले के सैलाना में मोहर्रम के जुलूस के दौरान करतब दिखाने के दौरान हिंदू राष्ट्र लिखा ध्वज जलने से बवाल मच गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सैलाना में एकत्रित होकर ज्ञापन दिया और कार्यवाही की मांग की। अब ये चर्चा पूरे जिले में चल रही हे कि ये घटना सोची समझी साजिश हे या नादानी। फिलहाल सैलाना में स्थिति सामान्य हे और पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद सैलाना में बाजार बंद हो गए और पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
जानकारी के अनुसार सैलाना में मोहर्रम के दौरान जुलूस निकल रहा था। जिसके कुछ युवक करतब दिखा रहे थे। इस दौरान कुछ युवक जुलूस के दौरान मुंह से आग निकालने का करतब कर रहे थे। वही करतब वाली जगह पर हिंदू राष्ट्र लिखा एक बैनर बीच रोड पर लगा हुआ था। एक व्यक्ति मुंह से ऊपर बैनर की ओर आग निकालता है। यह आग की लपटे बैनर के निचले हिस्से में टच हो जाती है। इसका वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फ़ैल गया और अपनी तिव्र नाराजगी जताई है। सोमवार को हिंदू संगठनों ने जले हुए बैनर के नीचे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। संगठनों का आरोप है कि यह कृत्य जानबूझकर किया गया और यह भगवा ध्वज व हिंदू राष्ट्र के प्रतीक का अपमान है। इसको लेकर स्थानीय हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है। हिंदू संगठनों द्वारा आज सुबह सैलाना थाने का घेराव कर नारेबाजी की गई । उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। इस मामले में स्थानीय शिकायतकर्ता द्वारा नामजद शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सैलाना की स्थिति को देखते हुए यहां अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाका, एसडीएम मनीष जैन, डीएसपी रतलाम अजय सारवान, एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल ,थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गड़रिया, रावटी थाना प्रभारी दीपक कुमार मंडलोई, ,धामनोद चौकी प्रभारी आनंद बागवान, सहित अन्य थानों से भी भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा।