हिमालय इंटरनेशनल स्कूल में संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन, चयनित छात्र अब राज्य स्तरीय स्पर्धा में खेलेगे, संभाग के बॉलीवाल खिलाडिय़ों ने दिखाई रतलाम में प्रतिभा

हिमालय इंटरनेशनल स्कूल में संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन, चयनित छात्र अब राज्य स्तरीय स्पर्धा में खेलेगे, संभाग के बॉलीवाल खिलाडिय़ों ने दिखाई रतलाम में प्रतिभा

रतलाम। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हिमालय इंटरनेशनल स्कूल, रतलाम के वॉलीबॉल ग्राउंड पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता सागर और *जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपेंद्र सिंह ठाकुर* उपस्थित रहे। इनके साथ विद्यालय चेयरमैन सुनील डोरा, डायरेक्टर आदित्य डोरा, श्रीमती हनी डोरा, शैक्षणिक निदेशक एच.एस. खालसा तथा प्राचार्या श्रीमती सोनल भट्ट* ने खिलाडय़िों से परिचय प्राप्त किया।
 मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता सागर ने खिलाडय़िों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी गलतियाँ आत्मविश्वास के साथ करें। यही सीखने का सबसे अच्छा तरीका है। किसी भी हुनर को अपनाने से कभी न डरें, चाहे वह कितना भी कठिन क्यों न लगे। अभ्यास और आत्मविश्वास के साथ आप सब कुछ कर सकते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।

विद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र सिंह राठौर ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता *अंडर-14 वर्ग (बालक एवं बालिका) के लिए आयोजित की गई। इसमें उज्जैन संभाग के रतलाम, देवास, नीमच, मंदसौर, शाजापुर और आगर मालवा जिलों के खिलाडय़िों ने भाग लिया। चयनित खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर क्रीड़ा शिक्षक अशोक व्यास, राहुल वर्मा, शंकरलाल मालवीया, जगदीश पानोला, अमित मोगरा और मुकेश बघेल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन अशोक व्यास ने किया तथा आभार कपिल नागर ने व्यक्त किया।