अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन द्वारा निकाली भव्य तिरंगा रेली

अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन द्वारा निकाली भव्य तिरंगा रेली

अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के इतिहास में पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा रेली निकाली गई। जैसा की ग्यात है जब से अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन  के सदर (अध्यक्ष) के पद पर इब्राहिम शेरानी की नियुक्ति हुई है तबसे वह कोई न कोई नए प्रयोजन करने मे लगे रहते है. इस बार आपने यह तय किया की   आजादी की 78वीं वर्षगाँठ पर अंजुमन इस्लाहुल मुसलमीन के बैनर तले तिरंगा रेली निकालने का निर्णय किया। जिसका सर्व मुस्लिम समाज द्वारा स्वागत किया गया एवं हजारों की तादाद में लोग इस तिरंगा रेली में शामिल हुए और राष्ट्रीय त्योहार को भरपूर जोश और उमंग के साथ मनाया। रेली को सर्व मुस्लिम समाज के वरिष्ठजन द्वारा फीता काट कर प्रारम्भ कीया गया। रेली अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन से प्रारंभ होकर नाहरपुरा चोराहे पर समाप्त हुई। जिसका जगह जगह स्वागत किया गया। उक्त जानकारी यात्रा प्रभारी शाहिद अंसारी ने दी।

आज