श्री अरिहंत कॉलेज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया

श्री अरिहंत कॉलेज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया
श्री अरिहंत कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एज्युकेशन, रतलाम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।  इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण की पूजा और पुष्प अर्पित करने और पारंपरिक झूले की रस्म के साथ हुई। इस मौके पर महाविद्यालय के निदेशक श्री विकास कोठारी, उपाध्यक्ष श्री अनिल जैन, गुरु हरिकिशन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. किरण पाटिल, वाइस प्रिंसिपल डॉ. नितिन राव चव्हाण, प्रशासक डॉ. आनंद त्रिवेदी, समस्त विभागों के प्रमुख, प्राध्यापक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

वाइस प्रिंसिपल डॉ. नितिन राव चव्हाण ने स्वागत भाषण दिया और जन्माष्टमी के महत्व और आज की दुनिया में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। प्रशासक डॉ. आनंद त्रिवेदी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और हमारे दैनिक जीवन में भगवान कृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात करने के महत्व पर जोर दिया। छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग अलग प्रतियोगिता रखी गई, विद्यार्थियों ने मटकी फोड़ और दही हांडी की प्रतियोगिता में उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेताओं को श्री विकास कोठारी एवं श्री अनिल जैन द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंत में सभी उपस्थित लोगों को प्रसादी का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।