स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री विजय शाह द्वारा झंडानदन कार्यक्रम का विरोध,महिला काग्रेंस ने प्रभारी मंत्री शाह के पोस्टर जलाए, कांग्रेस नेता सकलेचा ने भी लगाए कई आरोप

देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान करने वाला झंडा वंदन नही करेगा यह राष्ट्रीय और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है महिला काग्रेंस नेत्री काले कपडे़ पहनकर प्रदर्शन करने पहुंची ईस दोरान हाथों में प्रभारी मंत्री के फोटो जलाकर विरोध किया
रतलाम में प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री के ध्वजारोहण को लेकर महिला कांग्रेस ने शहर सराय शहिद चौक पर प्रभारी मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके फोटो जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया और हवा में काले गुब्बारे छोडें ईस दौरान काले कपडें पहनकर महिला काग्रेंस प्रदर्शन कर मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी
मध्य प्रदेश शासन के द्वारा रतलाम जिले में जिला मुख्यालय पर रतलाम के प्रभारी कैबिनेट मंत्री विजय शाह के द्वारा पूर्व में भारतीय सेवा का अपमान किया गया था। इसीलिए उनके हाथों से ध्वजारोहण होना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होगा इसलिए महिला कांग्रेस की तरफ से यह मांग है कि जिला मुख्यालय पर कलेक्टर के द्वारा ही ध्वजारोहण किया जाए। विजय शाह ने महिला सैनिकों को भद्दी टिप्पणी कर उनका अपमान किया यह उन सभी माता,बहनों का अपमान है जिन्होंने अपने बेटे बेटियों को देश के लिए कुर्बान किया जब हम 15 अगस्त को तिरंगा फहराते हैं तो उन लाखों देशभक्तों को याद करते हैं जिन्होंने भारत को स्वतंत्र करने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी।ऐसे गौरवशाली दिन पर एक ऐसे व्यक्ति को बुलाना जिसने महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की यह राष्ट्र की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसा है। महिला कांग्रेस इसका विरोध काली पट्टी बांधकर तथा काले गुब्बारे आसमान में छोड़ा और विजय शाह के पोस्टर जलाकर विरोध जताया। 15 अगस्त हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इसका हम सम्मान करते हैं हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाए और शहीदों का सम्मान सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया, पूर्व विधायक पारस दादा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर, प्रदेश सचिव एवं कांग्रेस पार्षद यास्मीन सेरानी, कांग्रेस पार्षद आशा रावत, कांग्रेस पार्षद कविता महावर,हिना खान,रुखसाना, रश्मि महोलिया,नजमा बेलूत, रेखा सोलंकी, जायदा खान,आंचल सोलंकी,आरिफा कछवाया,कमलेश चौहान, मुमताज खान,आयशा कुरेशी,मोटी चाची, कविता चौहान, सारिका,कुंती जाटव, इक्का बेलूत, इकरार चौधरी,सुनील महावर, अमर सिंह शेखावत तथा अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी रतलाम शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर ने दी।