5 दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का खुलासा, गाड़ी हटाने की बात पर बदमाशों ने घोंपा था चाकू, इंदौर के 5 युवक गिरफ्तार

रतलाम। पांच दिन पूर्व रतलाम जिले के जावरा के भुतेड़ा टोल प्लाज़ा के पास युवक की चाकू घोंप हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सभी शातिर पांच आरोपी इंदौर निवासी हैं और राह चलते युवक पर जानलेवा हमला किया था। उपचार के दौरान युवक की मौत के बाद पुलिस ने अंधे कत्ल में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शातिर आरोपी वारदात की रात इंदौर से कार में सवार होकर रतलाम जिले के ढोढर में अय्याशी करने आए थे।
बता दें कि 30 अगस्त 2025 की रात करीब 10 बजे राकेश (35) पिता हिम्मतलाल पांचाल निवासी वीरपुरा (थाना बडावदा) पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया था। गभीर घायल युवक को उपचार के लिए सीएच जावरा में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले में जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी।।
पिता बोला कि बेटा लेकर गया था कार
रतलाम एसपी अमित कुमार ने बुधवार कोममाले का खुलासा पत्रकार वार्ता में किया। एसपी कुमार ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर में विशेष टीम का गठन किया था। घटनास्थल के तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर सूचना के आधार पर नीली बलेनो कार क्रमांक MP09WC3966 की पहचान हुई। पूछताछ में वाहन स्वामी सुनिल गुप्ता ने बताया कि घटना के दिन उसका बेटा और उसके दोस्त कार लेकर कहीं गए थे। पुलिस ने कार जब्त की और संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कार हटाने को लेकर सड़क पर विवाद के चलते उन्होंने राकेश पांचाल पर चाकू से हमला किया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार और खून से सना धारदार चाकू भी बरामद किया है।
ब्लाइंड मर्डर में इंदौर के यह आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर में शामिल आरोपी विशाल (21) पिता सुनिल गुप्ता निवासी स्कीम नंबर 74, मयंक अपार्टमेंट (इंदौर), गगनदीप सिंह (23) पिता नरेंद्र सिंह नेहपाल निवासी नंदानगर (इंदौर), विनय (22) पिता राजेश पाठक निवासी नंदानगर (इंदौर), आदित्य (19) पिता सुनिल कुशवाह निवासी नेहरू नगर (इंदौर) और राज (21) पिता करण मण्डलोई निवासी पाटनीपुरा (इंदौर) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बलेनो कार क्रमांक MP- 09 WC- 3966 सहित खून से सना धारदार खटकेदार चाकू भी जब्त किया है।