खाटू श्याम मंदिर का प्रतिष्ठा महोत्सव 30 नवंबर से, तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन पूरे उत्साह के साथ मनेगा, अंतिम दिन होगा भंडारा

खाटू श्याम मंदिर का प्रतिष्ठा महोत्सव 30 नवंबर से, तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन पूरे उत्साह के साथ मनेगा, अंतिम दिन होगा भंडारा

रतलाम : शहर के सखवाल नगर स्थित श्री खाटू श्याम बाबा मंदिर का वार्षिक महोत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। श्याम बाबा की प्रतिष्ठा के द्वितीय वार्षिक महोत्सव पर तीन दिवसीय आयोजन होंगे।आयोजन के पहले दिन बाबा का शहर भ्रमण करेंगे और अंतिम दिन महाआरती के साथ भोजन प्रसादी (भंडारे) का आयोजन होगा।
यह निर्णय खाटू श्याम मंदिर सखवाल नगर के सभागृह पर आयोजित श्याम भक्तों की बैठक में लिया गया। सर्वोदय आश्रम हनुमान मंदिर ट्रस्ट के कमलेश जोशी ने बताया कि श्याम भक्तों की मौजूदगी में बैठक की शुरुआत में महंत मंगलदासजी के देवलोकगमन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बैठक की प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा को तीन दिनी महोत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया।
बैठक में तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर प्रस्ताव पारित किया गया। इसके तहत तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत 30 नवंबर को बाबा श्याम के शहर भ्रमण के साथ होगी। दूसरे दिन एक दिसंबर को भजन संध्या तथा महोत्सव के तीसरे दिन दो दिसंबर को सुबह हवन-पूजन के साथ महाआरती का आयोजन होगा। बाबा को भोग लगाने के बाद भोजन प्रसादी (भंडारा) का आयोजन होगा।
बैठक में सदस्यों ने भक्तों की सुविधा अनुसार वाहन पार्किंग, भक्तों के आने-जाने के रास्ते के साथ भंडारे की व्यवस्था पर चर्चा की। आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्था के लिए जिला, पुलिस और नगर निगम प्रशासन को पत्र लिखे जाने का निर्णय लिया गया। सभा में सदस्यों के सुझावों को गंभीरता से लेकर बैठक के तुरंत बाद आयोजन स्थल पर की जाने वाली तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया गया। संचालन कमलेश जोशी ने किया। आभार हेमंत शर्मा ने माना।