विकास पर्व के अंतर्गत सैलाना जनपद पंचायत क्षेत्र में हुए
लाखों रुपए लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण
रतलाम। रतलाम जिले में भी समूचे प्रदेश के साथ 16 जुलाई को विकास पर्व की शुरुआत हुई। इसके अंतर्गत जिले की जनपद पंचायत सैलाना की ग्राम पंचायत ठीकरिया तथा कांगसी में लाखों रुपए लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
16 जुलाई को विकास पर्व के तहत ग्राम पंचायत कांगसी के कांगसी एवं कुंवरपाड़ा तथा ग्राम पंचायत ठीकरिया के ग्राम बदलापुरखुर्द तथा बखतपुराखुर्द में भूमि पूजन लोकार्पण हुए इनमें 14. 67 लाख रुपए लागत की दो पुलिया निर्माण तथा एक सार्वजनिक कूप निर्माण का भूमिपूजन शामिल है। इसी प्रकार 16.45 लाख रूपए के लोकार्पण संपन्न हुए इनमें पुलिया निर्माण, पेयजल टंकी तथा सीसी रोड निर्माण सम्मिलित है। इसके अलावा 35 परिवारों को आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किए गए। कार्यक्रमों में सांसद प्रतिनिधि डॉ.विजय चारेल, जनपद सदस्य मालू बाई प्रभुलाल, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धन मालवीय पंच, सरपंच आदि उपस्थित थे।