गाय के बछड़े के शव को लेकर रतलाम में बवाल, आक्रोशित लोगों के सामने ड्राइवर और क्लीनर को पेश कर दिया पुलिस ने! सीएसपी के सामने ड्राइवर के साथ गालीगलौज और मारपीट, पुलिस देखती रही तमाशा

रतलाम। गाय के बछड़े का शव नगर निगम के कचरा वाहन से गिरने पर हिन्दू संगठनों के लोग आक्रोशित हो गए और विरोध करते हुए नगर निगम गेट का ताला तोड़ते हुए परिसर में धरना दे दिया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गोरक्षा पदाधिकारी समेत कई लोग कचरा गाड़ी के ड्राइवर और क्लीनर को मौके पर बुलाने ओर उनपे कार्यवाही करने की मांग करने लगे। इस बीच पुलिस ने धरने दे रहे लोगो के बीच ड्राइवर और क्लीनर को पेश कर दिया जिससे भीड़ आक्रोशित हो गई और पुलिस के सामने ही ड्राइवर के साथ गाली गलौज ओर मारपीट करने लगे। ओर पुलिस तमाशा देखती रही। इसके बाद ड्राइवर और क्लीनर पर कार्यवाही करते हुए डीडी नगर थाने भिजवाया।ओर मामले को शांत किया गया।
वहीं देर रात मुस्लिम समाज के लोग ड्राइवर सादिक कुरैशी के भाई के साथ स्टेशन रोड थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस दौरान बड़ी संख्या मुस्लिम समाजजन मौजूद रहे। सादिक कुरैशी की रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनके भाई के साथ निगम परिसर में धरना दे रहे लोगों ने गाली गलौज की ओर मारपीट की। जिसका वीडियो मैने सोशल मीडिया पर देखा था। वीडियो में प्रदर्शन के दौरान मेरे भाई सादिक ने जब एक युवक को भाईजान शब्द बोला तो वो आक्रोशित हो गया और पुलिस के सामने ही उसके भाई के साथ गाली गलौज ओर मारपीट करने लगा। और उसके साथी ने मेरे भाई को भाईजान बोलने से मना किया और गालियां देने लगा।
दअरसल मामला सोमवार सुबह का है, जहा नगर निगम की कचरा संग्रहण गाड़ी से सागोद रोड स्थित जैन बछड़े का शव बोरे में ठूंसकर भरा गया था। जो गिर गया था। जिसको लेकर हिंदू संघठन के लोग आक्रोशित हो गए थे और नारेबाजी करते हुए नगर निगम पहुंचे थे।
यहां गेट पर ताला लगाने से लोग ओर भड़क गए और नारेबाजी करते हुए पत्थर से ताला तोड़ने की कोशिश की। सूचना पर निगम कमिश्नर अनिल भाना व अन्य अधिकारी पहुंचे और चाबी से ताला खोला। इसके बाद सभी लोग धरने पर बैठ गए । आक्रोशित लोगों ने कमिश्नर अनिल भाना को कहा कि हम क्या आतंकवादी हैं जो गेट पर ताला लगा दिया। क्या। उन्होंने कहा कि एक माह में इस तरह की यह दूसरी घटना है। रुपए लेकर कर्मचारी यह काम कर रहे है। इस दौरान जमकर बहस हुई। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर, महापौर समेत निगम प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। हंगामें की सूचना पर बड़ी संख्या में यह पुलिस तैनात हो गई। वही सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी, माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव, औद्योगिक थाना प्रभारी गायत्री सोनी, डीडी नगर थाना प्रभारी मनीष डावर भी मौके पर पहुंची।
संगठन के लोगों का कहना था कि मोके पर ड्राइवर क्लीनर और दरोगा को बुलाया जाए और उनको निलंबित कर कानूनी कार्यवाही की जाए।
निगम कमिश्नर अनिल भाना ने ड्राइवर और हेल्पर को सेवा से पृथक करने की बात कही। आक्रोशित पदाधिकारियों कहना था कि हमारे सामने जोन प्रभारी, ड्राइवर और हेल्पर को लाया जाए। इस बात को लेकर काफी हंगामा चलता रहा। बाद में ड्राइवर और हेल्पर कचरा वाहन लेकर नगर निगम में पहुंचे लेकिन चुपचाप उन्हें पीछे के रास्ते अंदर कर दिया। तब पदाधिकारी वहां पहुंच गए। और हंगामा करने लगे। दबाव में आकर पुलिस ने आक्रोशित भीड़ के आगे ड्राइवर सादिक कुरैशी और हेल्पर करण गौसर को पेश कर दिया। ओर इस दौरान उनसे बछड़े का शव कहा से रखा पूछने लगे। है।
ड्राइवर ने जब आक्रोशित भीड़ में खड़े व्यक्ति के सवाल का जवाब देते हुए भाईजान शब्द बोला तो वहां मौजूद एक व्यक्ति और उसके साथी ने csp ओर अन्य पुलिस कर्मियों के सामने गाई गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने लगे। इस दौरान पुलिस ने बीच बचाव भी किया। इसके बाद भीड़ निगम के सामने गाय के बछड़े का शव लेकर गई और चक्काजाम कर दिया। इस दौरान महापौर प्रहलाद पटेल भी मौके पर पहुंचे भीड़ से बात की ओर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ। पुलिस ने ड्राइवर और क्लीनर को पूछताछ के लिए दिन दयाल नगर थाने पहुंचाया।
वहीं ड्राइवर सादिक के साथ मारपीट के गालीगलौच के विरोध में देर रात स्टेशन रोड थाने पर बड़ी संख्या में कुरैशी समाज सहित मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे। ड्राइवर सादिक कुरैशी के भाई सिद्धिक ने स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। ओर बताया की मैंने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा है कि नगर निगम परिसर में चल रहे प्रदर्शन के दौरान मेरे भाई सादिक ने जब भाईजान शब्द बोला तो वहां मौजूद एक व्यक्ति और उसके साथी ने मेरे भाई को भाईजान बोलने से मना किया और पुलिस के सामने गालियां देने लगा। और उसे चांटा मारकर मारपीट की। जिस पर पुलिस ने bns की धारा 296,115(2), 3(5) के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।