रेल मंडल के जिम्नास्टों ने जीता स्वर्ण व कांस्य पदक, हावड़ा में आल इंडिया रेलवे जिम्नास्टिक चैंपियनशिप आयोजित

रेल मंडल के जिम्नास्टों ने जीता स्वर्ण व कांस्य पदक, हावड़ा में आल इंडिया रेलवे जिम्नास्टिक चैंपियनशिप आयोजित

रतलाम : हावड़ा में आयोजित आल इंडिया रेलवे जिम्नास्टिक चैंपियनशिप-2024 में रेल मंडल के खिलाडय़िों ने
उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता।
चैंपियनशिप में सभी रेलवे जोन व उत्पादन इकाइयों ने भाग लिया। पश्चिम रेलवे की ओर से जिम्नास्टिक टीम में सात खिलाड़ी शामिल हुए। इनमें छह खिलाड़ी रतलाम मंडल में कार्यरत हैं। टीम के साथ अस्सिटेंट स्पोर्ट्स आफिसर चर्चगेट पप्पू यादव व मुख्य कोच राजकुमार सोलंकी शामिल रहे। जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए कृष्ण कुमार ने जिम्नास्टिक के पैरलेल बार कैटेगरी में स्वर्ण तथा वैभव चौरसिया ने होरिजेंटल बार कैटेगरी में कांस्य पदक प्राप्त कर रेल मंडल के साथ ही साथ पश्चिम रेलवे को भी गौरवान्वित किया। 
कृष्ण कुमार व वैभव चौरसिया मंडल के वाणिज्य विभाग में सीसीटीसी के पद पर कार्यरत हैं। मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने दोनों विजेता जिम्नास्टों व कोच से मिलकर उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया तथा भविष्य की प्रतियोगिताओं में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान रतलाम मंडल खेलकूद संघ सचिव व वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अंकित सोमानी, मुख्य कल्याण निरीक्षक (खेलकूद) हरीश चांदवानी उपस्थित रहे।