कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ यात्रा में उमड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम, रेली में शामिल हुए हजारों कांग्रेसी, पटवारी ने मंच से किए भाजपा पर तीखे हमले

कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ यात्रा में उमड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम,  रेली में शामिल हुए हजारों कांग्रेसी, पटवारी ने मंच से किए भाजपा पर तीखे हमले

रतलाम। राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोपो को लेकर निकाली जा रही यात्रा के तहत रतलाम में भी कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ जन समर्थन यात्रा रविवार को रतलाम शहर में निकाली गई। इस दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम सड़कों पर नजर आया। रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। जो पूरी रैली में वोट चोर, गद्दी छोड़ के नारे लगाते नजर आए। यात्रा का कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मंचों के माध्यम से स्वागत किया। बारिश होने के बावजूद भी कार्यकर्ताओं जोश कम नहीं हुआ और सड़को पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता दिखे । रतलाम में निकली जन समर्थन यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ संबोधित करेंगे। पटवारी के साथ पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत सहित जिला, शहर कांग्रेस शहर अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा के साथ जिले और शहर के नेता मौजूद रहे।

शहर सराय में सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने भाजपा ओर नरेंद्र मोदी सहित सीएम मोहन यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी के एक मंडल अध्यक्ष ने गाड़ी पर पत्थर मार दिए। लाठी और डंडे लेकर मुझे रोक कर करने की कोशिश की। मोहन भैया यह मध्य प्रदेश की तस्वीर नहीं है। अगर मेरी हत्या करके आप नशे को रोक सकते हो तो मेरी हत्या कर दो, मगर नशे को रोको आप। इस नशे के खिलाफ मैंने बिगुल बजा दिया है। मैं प्रदेश की जनता से इस वीडियो के माध्यम से आह्वान करता हूं कि अगर मोहन भैया मेरी हत्या भी कर देते हैं तो नशे के खिलाफ में अभियान नहीं रोकूंगा, यह मैं वचन देता हूं। मुझे नहीं पता था कि मुख्यमंत्री और बीजेपी को मुझसे इतनी नफ़रत है। लोकतंत्र में स्वस्थ परंपरा होती है, इसमें सवाल पूछे जाते हैं। मुझे गाली देकर यदि मोहन भैया को संतुष्टि मिलती है, तो वह दे। मैंने जिंदगी में कोई ऐसा व्यसन किया हो तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूं। मेरे परिवार के लोग भी दारू और नशे का धंधा नहीं करते हैं और आप मुझ पर हमला करवाते हैं। इस सरकार ने मेरी सुरक्षा में एक पुलिस वाला भी नहीं लगवाया है। वोट की चोरी से मध्य प्रदेश में सरकार बनाई है।

स्वागत भाषण देते हुए कांग्रेस शहर अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी जी के निर्देश पर और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के नेतृत्व में आज जो समर्थन मिला है, उसके लिए सभी को धन्यवाद। जो लोग प्रजातंत्र का गला घोट रहे है, ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर करने का प्रयास करेंगे। वोट चोरी के माध्यम से शहर विधायक चुनाव जीत रहे है। उनके लोग उनके साथ नहीं हैं। इन लोगों को हटाना है। इस बार कांग्रेस को जीतना है।

रेली में पूर्व विधायक पारस दादा, यास्मीन शेरानी, मुबारिक आर आर खान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट, यूसुफ कडपा, राजेश भरावा, वीरेंद सोलंकी, निजाम काजी, भारत यात्री संगीता कांकरिया,कार्यकारी अध्यक्ष फैयाज मंसूरी, शैलेन्द्र सिंह अठाना, प्रकाश प्रभु राठौड़, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बसन्त पंड्या, वीरेन्द्र प्रताप सोलंकी,सोहेल काजी,अमर सिंह शेखावत, सेवादल रजनीकांत व्यास,राजनाथ सिंह, रमेश शर्मा, राकेश झालानी,विनोद मिश्रा मामा ,शहर प्रवक्ता जोएब आरिफ,सुजीत उपाध्याय पार्षद गण कविता सुनील महावर,आशा राजीव रावत, कमरुद्दीन कछुवाय, भावना हितेश पैमाल महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर, नासिर कुरैशी, वाहिद, वरुण श्रेत्रिया, आरिफ़ा कछुवाय, रुखसाना मजहर खान,राधा प्रजापति,हिना खान,आयशा कुरैशी, सैलाना के जगदीश पाटीदार, चैतन्य शुक्ला, बाजना जनपद अध्यक्ष कैलाश मुनिया,नीतिराज सिंह , फरजाना खान, रतलाम ग्रामीण से लक्ष्मण सिंह डिंडोर, थावर भूरिया,दशरथ बाबर, अभिषेक शर्मा, संजय छाजेड़ पियूष बाफना, श्याम व्यास पलसौडा, शीतल सेन, नदीम मिर्जा, विजय खदेड़ा,अनिल कटारिया आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।