रतलाम। जिले के एएसआई दिनेशचंद्र नागर (थाना बिलपांक) और कॉन्स्टेबल विपुल भावसार (सायबर सेल) को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। शनिवार को डीजीपी ने यह सम्मान उत्कृष्ट कार्य, निष्ठा और अनुकरणीय सेवा को देखते हुए प्रदान किया। रतलाम पुलिसकर्मियों के नाम एसपी अमित कुमार की अनुशंसा पर भेजे गए थे, जिन्हें डीजीपी ने स्वीकृति दी।
एएसआई दिनेशचंद्र नागर को लगातार 15 वर्षों तक सराहनीय सेवा देने पर सम्मान मिला। वहीं कॉन्स्टेबल विपुल भावसार को साइबर सेल की मदद से एक अनसुलझा प्रकरण सुलझाने में अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया।
एसपी अमित कुमार ने दोनों पुलिसकर्मियों को बधाई दी और कहा कि यह सम्मान जिले की पुलिस के लिए गौरव की बात है। इससे अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी प्रेरित होंगे और कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने में योगदान देंगे।