पांडालों से लेकर घर घर विराजेे बप्पा...शुरु हुई दस दिवसीय गणेशोत्सव की धूम, पैलेस रोड पर 13 फीट उंची प्रतिमा आई, शहर सहित अंचल के घर-मंदिरों और पांडालों में रहेगी रौनक

पांडालों से लेकर घर घर विराजेे बप्पा...शुरु हुई दस दिवसीय गणेशोत्सव की धूम, पैलेस रोड पर 13 फीट उंची प्रतिमा आई, शहर सहित अंचल के घर-मंदिरों और पांडालों में रहेगी रौनक
रतलाम। दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरूआत धूमधाम से हुई शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक गणेशोत्सव की धूम रही। घर से लेकर गली-मोहल्लों, चौराहो पर धूमधाम से गणपति बप्पा को विराजमान किया गया। ढोल-ढमाके, डीजे, बैंज बाजों के साथ चल समारोह निकाल गणपति बप्पा को लाया गया। शहर के ऊंकाला गणेश मंदिर, पैलेस रोड स्थित चिंतामन गणेश मंदिर समेत अनेक देवालयों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। गणेशोत्सव के दौरान शहर के विभिन्न गणेश मंदिरों से लेकर गणेश पांडालों तक श्रद्घालुओं का मेला रहेगा।
पैलेस रोड स्थित चिंतामण गणेश मंदिर पर विशेष आरती की गई। भगवान श्री का स्वर्ण बर्क से चोला चढ़ाया गया व दोपहर 12 बजे आरती एवं 13 फिट की प्रतिमा की स्थापना एवं ग्यारह हजार लड्डुओं की प्रसादी का वितरण कि गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एस डी एम आर्ची हरित, अभिभाषक संघ अध्यक्ष राकेश शर्मा , सचिव चेतन केलवा, दिव्या शर्मा, सुंधाशु राय सक्सेना, कालेज ग्राउंड सोशल ग्रुप अध्यक्ष गोपाल शर्मा, सचिव नवीन व्यास सहित समिति सदस्य गोविन्द सिंह चौहान का जन्मदिन मनाया व स्वागत अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष जनक नागल, आयोजन समिति अध्यक्ष सचिन सिंह देवड़ा, पं अमित रावल, रत्ना पाल, सारीका दवे, मुकेश त्रिवेदी, मुकेश व्यास, अशोक मेहता, भुवनेश सिंह राठौर, नवयुवक मंडल से अध्यक्ष अमित सिंह देवड़ा, देवेन्द्र राठौर, रवि भदौरिया, युवराज मेहता, मनिष सोलंकी, दक्ष चुण्डावत, श्रैयांष मोदी, गौतम मेहता , गगन शर्मा, राजवीर सिंह राठौर, अंकुर सिंह देवड़ा, हितेश नागल, यश तीवारी, ऋषभ शर्मा, ऋषभ जैन, शुभम ठाकुर, अनुराग चौहान, जय बैरागी, आयूष बोराना, गौरव परमार, आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी ट्रस्ट समिति अध्यक्ष जनक नागल ने दी।
समता परिसर में की स्थापना
समता परिसर स्थित श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में गणेशजी की पूजा-अर्चना कर विधि-विधान से स्थापना की गई। हरीशचंद्र शुक्ला व मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश परमार शिवपुर ने बताया कि विद्वान पंडित ने मुख्य यजमान अलका डामोर से पूजा-अर्चना, आरती करवाकर प्रसाद का वितरण किया। मयंक, हरीश शुक्ला ने प्रसाद का भोग लगाया। सीबी दुबे, प्रभुसिंह राठौर, देवेंद्र जैन, राजेंद्रसिंह पंवार, नरेंद्र पाटीदार, महेश कुमार चौबे, जीएल श्रीवास्तव, यशपालसिंह पंवार, राजेंद्रसिंह गौड़, अशोक राठौड़, कन्हैयालाल पाटीदार, राजेंद्र बराला, पंकज राठौड़, क्षितिज सोलंकी आदि ने आरती का लाभ लिया। दो बत्ती पर भगवान गणपति की स्थापना की गई। प्रथम दिन नारायण चौधरी, दीपक सोनी सहित नागरिकों ने भगवान गणपतिजी की आरती कर प्रसाद का वितरण किया।
--------
सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव में कीर्तन की प्रस्तुति
महाराष्ट्र समाज द्वारा मनाए जा रहे 96वें सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव के अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित समाज भवन में मनीष जोशी व दीपा जोशी द्वारा पंडित निखिलेश करंदीकर गुरुजी के मार्गदर्शन में विधि-विधान से गणेशजी की स्थापना की गई। प्रचार सचिव किशोर जोशी ने बताया कि आयोजन के प्रथम दिन ह भ प हर्षद बुवा जोगलेकर (पुणे) द्वारा कीर्तन की प्रस्तुति दी गई। प्रारंभ में गणेशजी की आरती की गई। कीर्तनकार का स्वागत मनीष जोशी, हनुमंत रत्नपारखी, नरेन्द्र पांढारकर, सुमित चितले, प्रवीण पन्हालकर, नितिन बोरगांवकर आदि ने किया। हारमोनियम पर हेमंत कुलकर्णी व तबले पर तल्लीन त्रिवेदी ने संगत दी। कार्यक्रम संयोजक संजय लोणकर, वीरेंद्र कुलकर्णी, नरेन्द्र पांढारकर थे। महाराष्ट्र समाज अध्यक्ष मिलिंद करंदीकर, सचिव अरविंद डबीर सहित समाजजन उपस्थित रहे।
------