कुत्ते के काटने से घायल हुए युवक की मौत, सड़क पर जनाजा रखकर किया प्रदर्शन,

शहर में कुत्ते के काटने से एक ३० साल के युवक की मौत हो गई। परिजन उसे बुधवार रात अहमदाबाद से रतलाम लेकर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड दिया। इससे उसके परिजन व लोगों में आक्रोश फैल गया। गुरुवार की शाम करीब पांच बजे नागरिकों व परिजन ने अशोकनगर मैन रोड पर युवक का जनाजा रखकर धरना प्रदर्शन कर डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तथा नगर निगम अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार अशोक नगर निवासी ३० वर्षीय शाहरूख हुसैन पिता नासिर हुसैन पावर हाउस रोड स्थित सब्जी नीलाम मंडी में हम्माली का काम करता है। वह हमेशा की तरह ३१ जुलाई २०२५ की सुबह करीब ५.३० बजे हम्माली करने घर से सब्जी नीलाम मंडी जा रहा था। रास्ते में शायर चबूतरा चौराहे के पास एक कुत्ते ने उसके दाहिने पैर पर काट लिया था, इससे उसके पैर पर घुटने के नीचे बड़ा घाव हो गया था। उसके पिता आटो चालक नासिर हुसैन घटना के समय शायर चबूतरा क्षेत्र में ही आटो लेकर खड़े थे। वे दोस्त इरफान के साथ शाहरूख को जिला अस्पताल ले गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद शाहरूख को मेडिकल कालेज रेफर किया गया। मेडिकल कालेज से उसी दिन शाम को उसे छुट्टी दे दी थी। २५ अगस्त को शाहरूख की तबीयत ज्यादा खराब होने से उसे पुन: जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसे ७ अगस्त को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर किया गया था, परिजन उसे इलाज के लिए अहमदाबाद (गुजरात) ले गए थे। अहमदाबाद में डॉक्टरों ने शाहरूख की तबीयत गंभीर बताते हुए उसे रतलाम ले जाने के लिए कहा। बुधवार रात अहमदाबाद से रतलाम आते समय रास्ते में शाहरूख की मौत हो गई।
गुरुवार शाम करीब पांच बजे उसके घर से जनाजा निकाला गया। कब्रिस्तान ले जाते समय परिजन व नागरिकों ने उसका जनाजा अशोक नगर मैन रोड़ पर रखकर विरोध धरना दे दिया। सूचना मिलने पर तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शन समाप्त नहीं किया गया। क्षेत्रीय पार्षद मोहम्मद सलीम बागवान, कांग्रेस नेत्री यास्मीन शेरानी, समजाजेवी इमरान खोखर आदि भी पहुंचे तथा अधिकारियों से जवाबदारों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। पार्षद मोहम्मद सलीम बागवान व परिजन ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में शाहरूख को सही इंजेक्शन नहीं लगाने लगाए गए। नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता दी जाए। कुछ समय बाद एसडीएम आर्ची हरित व नगर निगम आयुक्त अनिल भाना भी पहुंचे। एसडीएम द्वारा शासन से आर्थिक मदद दिलाने व जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद रात करीब ८.४५ बजे धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।
परिजनों ने रतलाम में जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में कुत्ते काटने के बाद के प्रॉपर इंजेक्शन नहीं लगाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मृतक के बच्चों को मुआवजा देने की मांग की है। मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं। एसडीएम आर्ची हरित, नगर निगम कमिश्नर अनिल भाना, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, माणक चौक टीआई अनुराग यादव समेत पुलिस बल पहुंचा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद वे सभी माने।