रक्तदान करना वास्तव में किसी को नया जीवन देने जैसा, ब्रह्माकुमारीज के डोंगरे नगर दिव्य दर्शन भवन में विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान करना वास्तव में किसी को नया जीवन देने जैसा, ब्रह्माकुमारीज के डोंगरे नगर दिव्य दर्शन भवन में विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
रतलाम : प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश की आराधना के प्रमुख दस दिवसीय उत्सव की शुरुआत 27 अगस्त से होगी। भगवान श्रीगणेश के आगमन के उपलक्ष्य में शहर में दो अलग-अलग ग्रुप द्वारा दो दिन तक आकर्षक झांकियों के साथ बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जाएगी। सवारी में गजराज पर बाबा महाकाल का मुखौटा विराजित होगा।
श्री वृंदावन ग्रुप द्वारा 25 अगस्त रामदेवजी की बीज को शाम चार बजे बाबा महाकाल की गाजे-बाजे के साथ शाही सवारी निकाली जाएगी। सवारी श्री मेहंदी कुई बालाजी मंदिर नगर निगम तिराहा से प्रारंभ होगी। इसमें हाथी-घोड़े, अघोरी की टीम, महाराष्ट्र के नगाड़े, बाहुबली हनुमानजी, सांवलिया सेठ के साथ अलग-अलग टोलियां रहेंगी। 15 फीट की मिट्टी के गणेशजी की मूर्ति के साथ कालिका माता की मूर्ति भी रहेगी। शाही सवारी महलवाड़ा, डालू मोदी बाजार, माणकचौक, घास बाजार, चांदनीचौक, तोपखाना, गणेश देवरी, धानमंडी, नाहरपुरा, कालेज रोड होते हुए दो मुंह की बावड़ी पहुंचेगी। यहां विधि-विधान से गणेशजी की स्थापना की जाएगी। ग्रुप की शाही सवारी का यह दूसरा वर्ष है। यहां दस दिनों तक प्रतिदिन रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान श्रीगणेश की महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

रतलाम : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि ‘विश्व बंधुत्व दिवस’ पर डोंगरे नगर स्थित दिव्य दर्शन भवन सेवा केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डा. संध्या बेलसेरे ने कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई सेवा नहीं हो सकती। रक्तदान करना वास्तव में किसी को नया जीवन देने जैसा है।
इंदौर से आई राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अनीता बहन, पद्मश्री डा. लीला जोशी, मानव सेवा समिति के ब्लड बैंक अधिकारी डा. इंदरमल मेहता, पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी, मानव सेवा समिति सचिव विवेक बक्शी, रवींद्र बक्शी, सेवा केंद्र संचालिका सविता बहन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. दीप व्यास, आयुर्वेदिक कालेज के प्राचार्य डा. दिलीप नलगे, एमबी शर्मा नर्सिंग कालेज प्राचार्य कृष्णा धींदा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में 56 पुरुष व 19 महिलाओं सहित कुल 75 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। नामली नगर परिषद अध्यक्ष अनीता परिहार, उपाध्यक्ष पूजा योगी, पार्षद श्रीनाथ योगी, आदि उपस्थित रहे और सभी ने रक्तदान भी किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
22 भाई-बहनों ने किया रक्तदान
इसी प्रकार ब्रह्माकुमारीज के जावरा रोड-गौरव पैलेस कालोनी स्थित भाग्योदय भवन के सभागृह में रक्तदान शिविर लगा। सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी मनोरमा बहन ने कहा कि दान ही सबसे बड़ा बल है। दान केवल धन का नहीं, बल्कि सबसे बड़ा दान जीवनदान है। रक्तदान उसी जीवनदान की श्रेणी में आता है। मुख्य अतिथि कला व विज्ञान महाविद्यालय प्राचार्य डा. वायके मिश्र ने कहा कि दादीजी की स्मृति में सेवा का यह प्रकल्प सराहनीय है। विशेष अतिथि रोटरी क्लब डायमंड अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि 1981 से अब तक 150 बार रक्तदान किया है। विशेष अतिथि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्रामीण सहसंयोजक चरणसिंह पंवार ने भी संबोधित किया। लगभग 22 भाई-बहनों ने रक्तदान किया। सरकारी अस्पताल से ब्लड बैंक काउंसलर मीनाक्षी शर्मा व उनके साथियों ने भी शिविर में योगदान दिया। पुष्पांजलि बडऩगर सेवा केंद्र संचालिका नीलम बहन, नामली सेवा केंद्र संचालिका पार्वती बहन, पूजा बहन, आरती बहन व मंजुला बहन ने दी। संचालन सोनाली पाल ने किया। आभार यजस्वी मोडय़िा ने माना।