रतलाम। जिला रेडक्रास सोसायटी के संचालक मण्डल के दस पदों के लिए हुए चुनाव के परिणाम सामने आ गए है। रेडक्रास सोसायटी के पूर्व चेयरमेन स्व. महेन्द्र गादिया के पुत्र प्रीतेश गादिया को रेडक्रास सोसायटी का चेयरमेन निर्वाचित हुए है। जबकि सुशील मूणत को उपाध्यक्ष और संजय लुनिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
रेडक्रास के लिए हुए निर्वाचन में कुल 797 सदस्य मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया था और 10 पदों के लिए कुल 26 प्रत्याशी मैदान में थे। सर्वाधिक 609 मत प्रीतेश महेंद्र गादिया को मिले।
घोषित किए गए परिणाम अनुसार
प्रीतेश गादीया को 609,
सुशील मूणत 490
शरद जोशी 474
हेमंत मूणत 463
दिनेश बरमेचा 454
लूनिया 446
सुलोचना शर्मा 428
सुनील पारिख 407
अशोक लाला 366 और
राजेश रांका को 417 मत मिले।
इससे पहले रेडक्रास सोसायटी के चुनाव की प्रक्रिया कल दोपहर डेढ बजे साइंस एण्ड आर्ट्स कालेज की नई इमारत में प्रारंभ हुई थी। मतदान शाम साढे चार बजे तक चल रहा था। इस दौरान मतदान के लिए मतदान केन्द्रों पर भारी भीड़ एकत्रित थी। मतदान समाप्त होने के तत्काल बाद मतगणना शुरु कर दी गई थी।
निर्वाचन के लिए कुल तीन पैनल मैदान में थी,इनमें से सेवा पैनल के सर्वाधिक नौ प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। सेवा पैनल के अलावा अन्य में एक मात्र दिनेश बरमेचा निर्वाचित हुए हैं। सदस्यो के निर्वाचन के फौरन बाद में चेयरमेन, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का निर्वाचन किया गया। जिसमें प्रीतेश गादिया,सुशील मूणत और संजय लुनिया निर्वाचित हुए।