श्री योगींद्र सागर कालेज में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ आयोजित , अतिथियों ने कहा-किताबी ज्ञान से ज्यादा वास्तविक ज्ञान को महत्व दे विद्यार्थी, परिसर में 100 पौधे भी लगाए

रतलाम : श्री योगींद्र सागर इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस में दो दिवसीय ओरीएंटेशन 2025 कार्यक्रम हुआ। इसमें बीटेक, बीबीए, एमबीए, बीएससी (माइक्रोबायोलाजी), बीएससी (सीड टेक्नोलाजी), बीए एलएलबी (आनर्स) 2025 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ प्रथम दिन मां सरस्वस्ती और गुरुदेव आचार्य योगींद्र सागरजी के श्रीचरणों मैं पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ हुआ।
प्रथम दिन पूर्व सहायक आयुक्त जीएसटी इंदौर संभाग विजय सोहनी, आर्ट आफ लिविंग परिवार के राजेश सोनी, अशोक कुमार साल्वी और अंजना नेमानी अतिथि रहे। अध्यक्षता संस्थापक गोपाल शर्मा टंच ने की। सोहनी ने स्मार्ट गोल सेटिंग का महत्व एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाते हुए छात्र–छात्राओं को व्यक्तित्व विकास और सकारात्मकता के लिए प्रेरित किया।
द्वितीय दिवस पर विशेष विभागीय प्रस्तुतियां व पौधारोपण अभियान अतिथि न्यायाधीश नीरज पवैया, समाजसेवी पवैया, लीड बैंक मैनेजर रतनलाल मीणा की उपस्थिति में हुआ। राज्य और केंद्र सरकार की दिशा निर्देशों के अनुरूप हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। संस्थान के इंजीनियरिंग, प्रबंधन, साइंस और विधि विभाग के शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों ने तिरंगे पर आधारित सेल्फी ली। पौधारोपण कर तिरंगा रैली निकाली। नगर निगम के सौजन्य से परिसर में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 100 पौधों का रोपण किया गया।
समूह निदेशक डा. गिरीश शाह ने स्वागत भाषण दिया। संस्था संस्थापक गोपाल प्रसाद शर्मा (टंच) ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने जीवन में किताबी ज्ञान से ज्यादा वास्तविक ज्ञान को महत्व दे। चेयरमैन भरत शर्मा ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उमेश शर्मा ने कहा कि सभी विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करे। वाइस चेयरमैन वरदान शर्मा ने समस्त विषय के विभागाध्यक्षों के साथ छात्र – छात्राओं को विषय सामग्री प्रदान की। आभार डीन एकेडमिक गोविंद झंवर ने माना। स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जानकारी उमेश शर्मा ने दी।