हिमालय स्कूल में आयोजित हुई तहसील स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियो ने भी हिस्सा लिया, चयनित विद्यार्थी जिला स्तरीय स्पर्धा में जाएंगे

हिमालय स्कूल में आयोजित हुई तहसील स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियो ने भी हिस्सा लिया, चयनित विद्यार्थी जिला स्तरीय स्पर्धा में जाएंगे


रतलाम। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तहसील स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हिमालय इंटरनेशनल स्कूल के स्विमिंग पूल पर आयोजित हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि  विद्यालय के चेयरमैन सुनील डोरा, आदित्य डोरा, श्रीमती हनी डोरा, शैक्षणिक डायरेक्टर श्रीमान एच एस खालसा, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती सोनल भट्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी  दीपेंद्र सिंह ठाकुर, राजा राठौड़ ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सुनील डोरा ने सभी बच्चों से कहां की एक महान तैराक बनने का मतलब जीतना नहीं है, बल्कि अपनी सीमाओं को तब तक बढ़ाना है जब तक कि पूल छोटा न लगने लगे और खिलाडय़िों को बधाई दी। विद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि यह प्रतियोगिता अंडर 14 , अंडर 17 एवं अंडर 19 बालक और बालिका के लिए आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में रतलाम तहसील के हिमालय स्कूल, नाहर ग्लोबल स्कूल, एम एल बी स्कूल, मॉर्निंग स्टार, जैन पब्लिक, निर्मला कॉन्वेंट एवं रेल्वे स्कूल के खिलाडियों ने हिस्सा लिया, प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में रतलाम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर महेंद्र सिंह सोलंकी, अशोक व्यास, पृथ्वीराज सिंह, राजेश कोठारी, पंकज रजक,पूजा हीरके, उपस्थित थे। प्रतियोगिता का संचालन महेंद्र शुक्ला ने किया एवं आभार कपिल नागर ने माना।