सड़क पर बैठे करणी सैनिकों पर लाठीचार्ज, asp ने दी गाली, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने sp ऑफिस में किया हनुमान चालीसा, asp पर कार्यवाही की मांग, 2 दिन बाद आंदोलन की चेतावनी

सड़क पर बैठे करणी सैनिकों पर लाठीचार्ज, asp ने दी गाली, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने sp ऑफिस में किया हनुमान चालीसा, asp पर कार्यवाही की मांग, 2 दिन बाद आंदोलन की चेतावनी

रतलाम। मध्यप्रदेश के हरदा में करणी सेना परिवार प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर और उनके साथियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में रतलाम में भी करनी सैनिकों ने सेजावता फंटे पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया लेकिन ये यहां प्रदर्शन समाप्त होने के बाद asp ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया और खुलेआम गाली देने लगे। जिससे नाराज करणी सेना परिवार के लोग एसपी ऑफिस पहुंच गए और वहां हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। ओर asp पर कार्यवाही की मांग करने लगे। करीब एक घंटे तक सभी ने प्रदर्शन किया। asp द्वारा लाठीचार्ज कराने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे । वही 2 दिन में  कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे डाली। करणी सेना परिवार  के सदस्यों ने एएसपी पर शराब पीने के आरोप लगाए। ओर साथ में गले गलौज करने का भी आरोप लगाया। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

2 दिन में कार्यवाही नहीं होने पर दे डाली आंदोलन की चेतावनी 
Sp ऑफिस में प्रदर्शन के दौरान करणी सेना परिवार की विधि सलाहकार प्रीति सोलंकी ने कहा कि वे लोग शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे। आंदोलन समाप्त होने के बाद सभी वापस जा रहे थे। इस दौरान एएसपी राकेश खाखा पुलिसकर्मियों के साथ आए और आम जनता और करणी सैनिकों पर लाठियां बरसना शुरू कर दिया। वहीं उन्होंने बताया कि एएसपी नशे में भी थे। उन्होंने बताया कि अगर 2 दिन में उन पर कार्रवाई नहीं हुई तो करणी सेना उग्र आंदोलन करेंगी।

वही करणी सेना के जिला कार्यकरिणी सदस्य शैलेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कार्यकर्ताओं पर बेवजह लाठीचार्ज किया गया है। हम लोग प्रदर्शन खत्म कर वापस जा रहे थे। की तभी पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। एएसपी राकेश खाखा नशे में थे। उन्होंने खुद लाठिया भांजी और गाली भी दी। अगर दो दिन में एएसपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो रतलाम में उग्र आंदोलन किया जाएगा।