लोकायुक्त ने दस हजार की रिश्वत लेते कृषि विस्तार अधिकारी को पकड़ा

लोकायुक्त ने दस हजार की रिश्वत लेते कृषि विस्तार अधिकारी को पकड़ा

सैलाना। कृषि विभाग कार्यालय में गुरुवार दोपहर उज्जैन लोकायुक्त टीम ने कृषि विस्तार अधिकारी मगन लाल पिता रकमा मईडा (48) को खाद बीज व कीटनाशक दवाई लाइसेंस की असल कॉपी की एवज मे दस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। मामले के तहत 26 अगस्त को आवेदक विजय सिंह राठौर निवासी ग्राम सकरावदा तहसील सैलाना ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन आनंद यादव को शिकायत की थी कि उसे उसके गाँव मे कीटनाशक व खाद-बीज़ की दुकान खोलना है जिसके लायसेंस के लिए उसने मई में लोकसेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन किया था, जुलाई में उसे लाइसेंस बनने का मेसेज मोबाइल पर मिल गया था। उक्त तीनों लाइसेंस की असल कॉपी लेने के लिए वह कृषि विस्तार अधिकारी मगनलाल मईडा से मिला तो उसने आवेदक से तीनों लाइसेंस की असल कॉपी देने के लिए 30 हजार रु. रिश्वत की मांग की गई।

आवेदक के निवेदन पर लाइसेंस हेतु मगनलाल मईडा 25 हजार रिश्वत लेने पर राजी हुए जिसको लेकर 21अगस्त को मगनलाल मईडा ने आवेदक से 15 हजार रुपये ले लिए थे। शिकायत की तस्दीक कर आज ट्रैप करते हुए मगनलाल को आवेदक से रिश्वत की शेष राशि 10 हजार लेते हुए वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ा गया। कार्यवाही के दौरान निरीक्षक राजेंद्र वर्मा राहुल पाटीदार, जगजीत सिंह, कन्हैयालाल धनगर, प्रधान आरक्षक हितेश ललावत, आरक्षक निरज कुमार राठौर, विशाल रेशमीया, महिला आरक्षक नेहा मिश्रा आदी लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही की। सिंह चिता बागिया, दिनेश मालवीय, राकेश लाखन शक्कर खेड़ी, पप्पूदास बैरागी कंसेर, ओंकारलाल चौधरी पंचेवा, राहुल कंडारे कालूखेड़ा, अमृत चौहान माऊखेड़ी आदि किसान सहित योजनाओं से वंचित उपस्थित रहे।