बेहतरीन शांति व्यवस्था बनाए रखने पर पुलिस और प्रशासन का आभार माना

बेहतरीन शांति व्यवस्था बनाए रखने पर पुलिस और प्रशासन का आभार माना

आपसी सौहार्द पूर्वक वातावरण में त्योहार संपन्न कराए जाने पर पुलिस एवं प्रशासन एवं नगर परिषद अध्यक्ष का किया स्वागत सम्मान

रतलाम/ताल। इमाम हुसैन की शहादत में मुस्लिम समाजजनों द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार एवं परंपरा अनुसार इस वर्ष भी ताजिए निकाले गए जिसमें कई स्थानों पर चौराहों पर शबील( शरबत वितरण लंगर),का आयोजन किया गया जो कि ताजिए निकाले जाने की परंपरा विशेष रूप से निरंतर 3 दिन तक चलती रही एवं रविवार देर रात्रि को कर्बला मैदान पर ताजियों पर पानी के छींटे की रस्म अदायगी की गई। इसके साथ ताजिए निकाले जाने पर्व का नगर मे समापन हुआ। वही ताजिए निकाले जाने  पानी के छिटों की रस्म अदायगी के बाद भी  भी निरंतर 40 दिनों तक विभिन्न स्थानों पर अपने आस्था अनुसार लंगर हलीम वितरण का आयोजन चलता रहता है।


 वही एसडीओपी सुश्री शाबेरा अंसारी द्वारा भी निरंतर कानून व्यवस्था को लेकर नगर में भ्रमण किया जाकर थाना प्रभारी नागेश यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ताल थाना प्रभारी नागेश यादव एवं तहसीलदार पारसनाथ मिश्रा द्वारा निरंतर निरंतर नगर में पर्व शांतिपूर्वक मनाए जाने को लेकर पैदल भ्रमण करते हुए फ्लैग मार्च निकाले जाकर पल-पल की स्थिति पर नजर बनाए रहे। संपूर्ण पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर ताल थाना प्रभारी श्री यादव संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे जो की ताजिए निकाले जाने के पर्व प्रारंभ से लेकर अंतिम समय तक आप ड्यूटी पर मुस्तैद रहे जिसकी नगर वासियों ने काफी प्रशंसा एवं सराहना की और यही कारण है कि पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्तैदी के साथ उचित सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने पर कई स्थानों पर ताल पुलिस का स्वागत सम्मान किया गया।

ताल नगर के अलावा ताल नगर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भी ताजिये निकाले गए, जिसमें मंडावल आदि गांव में ताजिए निकाले जाने की परंपरा का निर्वाह किया गया।


थाना प्रभारी यादव के साथ उप निरीक्षक साबिर हुसैन खा, वरिष्ठ उप निरीक्षक आर एन सिंह साहब, उप निरीक्षक पंकज कुमार भंम्भोरिया, उप निरीक्षक आर सी भंम्भोरिया, उपनिरीक्षक आर सी गौड ,प्रधान आरक्षकगण, आरक्षकगण आदि ने मुस्तैदी के साथ पर्व  संपन्न कराए जाने को लेकर अपने कर्तव्य का पालन किया । वही ताजिया कमेटी के सदस्यगणों सदर साहब एवं समाजसेवियों का भी काफी सराहनीय सहयोग रहा।  वही विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारीगणों एवं नगर परिषद द्वारा भी बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई।

इसी प्रकार इस्लामपुरा की कमेटी द्वारा इमाम हुसैन की शहादत पर विशाल लंगर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें वहां के सदर मुन्ना भाई कबानी वाले एवं कमेटी के सदस्यों द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार एवं  वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनवर मिर्जा  आदि का भी  कमेटी द्वारा साफा बांधकर स्वागत सम्मानित किया गया।

पुलिस  एवं प्रशासन द्वारा ताजिया निकाले जाने को लेकर बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराए जाकर शांति पूर्वक ताजीये निकाले गए, आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराए जाने पर कई स्थानों पर  ताजिया कमेटी सदस्यों मुस्लिम समाजजन  द्वारा ताल थाना प्रभारी नागेश यादव ,शहर काजी हाफिज मोहम्मद जावेद साहब, एवं हाजी शेरू खाॅ आजाद खा मेव आदि का पुष्प मालाओं से एवं साफा बांधकर सम्मानित किया गया ।