महात्मा गांधी मेमोरियल उर्दू स्कूल में देशभक्ति के गीतों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

महात्मा गांधी मेमोरियल उर्दू स्कूल में देशभक्ति के गीतों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

नाहरपुरा स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल उर्दू स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस को हरशोल्लास के साथ मनाने में पीछे नहीं रहा। स्वतंत्रता के 78वि वर्षगाँठ पर संस्था माई सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से शहर काजी अहमद अली साहब, भाजपा जिला कोषाध्‍यक्ष जयवंत कोठारी, अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन अध्यक्ष इब्राहीम शेरानी, पूर्व पार्षद सुदीप पटेल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मंसूर जमादार संस्था अध्यक्ष इमरान हुसैन उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा घर-घर तिरंगा अभियान के उपलक्ष में स्कूल में अयोजित चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुर्सक्रत किया गया। इस मौके पर संस्था उपाध्याय शाहिद अंसारी,सचिव ज़ाकिर शाह, सह सचिव जहीर खान, कोषाध्यक्ष सरफराजुद्दीन, सदस्य राशिद आलम, अब्दुल शेरानी, आसिफ अंसारी, अख्तर हुसैन, मुबारिक शेरानी, लाला खान, साजिद अंसारी, रशीद शेरानी, प्रचार्या नफीसा चौहान, शेरबानो, देवेन्द्र सिंह भदोरिया, इरफान खान, मरियम मंसूरी, अशफाक खान, नोशिना कुरेशी आदि शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राए उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आफताब खान ने एवं आभार नफीसा चौहान ने माना।