आयुष्मान वय वंदना कार्ड का वितरण आशा कार्यकर्ता करें- गोविंद काकानी, आयुष्मान योजना अंतर्गत नवाचारों का शुभारंभ कार्यक्रम संपन्न

आयुष्मान वय वंदना कार्ड का वितरण आशा कार्यकर्ता करें- गोविंद काकानी, आयुष्मान योजना अंतर्गत नवाचारों का शुभारंभ कार्यक्रम संपन्न

रतलाम 25 अगस्त 2025/प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर आधारित चार नए मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग अंतर्गत नवाचारों का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश शासन और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार की उपस्थिति में नेताजी सुभाष चंद्र बोस कल्चरल इन्फॉर्मेशन सेंटर जबलपुर में किया गया। कार्यक्रम में 08 लाख आयुष्मान वय वंदना पी.वी.सी.  कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ , स्मार्ट चैट बोट (आयुष्मान सखी) का शुभारंभ, स्वस्थ यकृत मिशन अंतर्गत एक करोड़ स्क्रीनिंग की पूर्णता की उपलब्धि की घोषणा, आशाओं से सीधा संवाद’’ पहल का शुभारंभ , गर्भावस्था पोषण पर आधारित प्रचार प्रसार सामग्री पोस्टर एवं नवीन एमसीपी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड का शुभारंभ आदि गतिविधियां राज्य स्तर से की गई। रतलाम जिले में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिला चिकित्सालय रतलाम के नर्सिंग हॉस्टल परिसर में देखा और सुना गया।

 जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी एवं रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविंद काकानी ने कहा कि रतलाम जिले में मातृशक्ति के रूप में आशा कार्यकर्ता आयुष्मान वय वंदना कार्ड का वितरण घर घर जाकर करें । उन्होंने इस कार्य में रतलाम जिले को प्रथम स्थान पर लाने की अपील की। श्री गोविंद काकानी ने कहा कि एक समय था , जब घर में परिवार जनों के गंभीर बीमार होने पर महिलाओं को अपने गहने गिरवी रखने पड़ते थे किंतु आज आयुष्मान भारत योजना गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए संबल बनी है। यह कार्य भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने नेत्रदान पखवाड़ा  25 अगस्त से 8 सितंबर तक के दौरान अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करने तथा देहदान के लिए जागरूकता करने की बात कही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्रदान करने के लिए 8 हजार कार्ड प्रथम चरण में जिले में प्राप्त हो गए हैं , इनका क्रमबद्ध रूप से वितरण किया जाएगा। जिले के नोडल अधिकारी डॉक्टर राजेश मंडलोई ने बताया कि आयुष्मान सखी एक व्हाट्सएप चैट बोट है जिसमें 07552762582 नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से हेलो या नमस्ते लिखते ही विभिन्न प्रकार के विकल्प प्राप्त हो जाते हैं , इन विकल्पों का चयन करके आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी, पात्रता की जांच, आयुष्मान कार्ड वॉलेट की जानकारी, आयुष्मान कार्ड से संबद्ध अस्पतालों की सूची , तथा योजना के संबंध में प्रश्न पूछे जा सकते हैं, जिनका मौके पर ही तत्काल निराकरण हो जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर गौरव बोरीवाल , आशीष चौरसिया, उप जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमती सरला वर्मा, श्री शरद शुक्ला, आनंदीलाल जैन, लोकेश वैष्णव सहित शहरी एल एच वी, सुपरवाइजर सहित कई शहरी आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।