घर-घर पहुंच रहा 22 जनवरी का निमंत्रण -गली-मोहल्लों में निकल रही अक्षत कलश की शोभायात्रा, नगर के सभी मंदिरों में हो रही महाआरती

घर-घर पहुंच रहा 22 जनवरी का निमंत्रण -गली-मोहल्लों में निकल रही अक्षत कलश की शोभायात्रा,  नगर के सभी मंदिरों में हो रही महाआरती

रतलाम। अयोध्या में भगवान श्रीराम के विराजमान होने की तारीख तय हो चुकी है। 22 जनवरी को मुख्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इसके चलते अक्षत कलश के माध्यम से घर-घर निमंत्रण दिया जा रहा है। अयोध्या से आए अक्षत कलश का हिंदू समाज विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर रहा है। गली-मोहल्लों में अयोध्या से आए अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली जा रही है। कई क्षेत्रों के मंदिरों में महाआरती कर प्रसाद का आयोजन किया जा रहा है।  
रविवार को अक्षत कलश नगर के मोहन टाकीज, भंडारी गली, शास्त्री नगर, मालिकुआ, दीनदयाल नगर आदि विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचा। क्षेत्रवासियों ने ढोल-ढमाकों के साथ पूजन-अर्चन किया। क्षेत्र की महिलाओं व बच्चों ने ब?-च?कर कलश पूजन व शोभायात्रा में हिस्सा लिया। जयदीप गुर्जर ने बताया कि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में  अक्षत कलश का सामूहिक पूजन किया जा रहा है। 22 जनवरी को घर-घर में दीपावली मनाई जाएगी। घरों में माताएं व बहनें रंगोली बनाकर व दीप लगाकर प्रभु श्रीराम का स्वागत करेंगी। सभी का अयोध्या जाना संभव नहीं है, इसलिए हमने मेरी बस्ती-मेरी अयोध्या का नारा दिया है। दीपक परमार, प्रद्युम्न शर्मा, मनीष रावल, गौरव शर्मा, अनिल रोतेला, रामचंद्र डोई, रवि सेन, मनोज पंवार, उमेश माली, लक्की कसेरा, आशु टांक, कैलाशबाई धभाई, टम्मूबाई माली, लक्ष्मी माहेश्वरी, अंजू सोलंकी आदि मौजूद रहे।