मिण्डाजी से केदारेश्वर पहुंचकर भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे सैडक़ों शिवभक्त -शिव भक्त सेवा समिति द्वारा 10 अगस्त से 12 अगस्त तक निकाली जाएगी सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा

मिण्डाजी से केदारेश्वर पहुंचकर भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे सैडक़ों शिवभक्त -शिव भक्त सेवा समिति द्वारा 10 अगस्त से 12 अगस्त  तक निकाली जाएगी सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा

जावरा। शिव भक्त सेवा समिति द्वारा पिछले वर्ष प्रारम्भ की गई सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा इस बार द्वितीय वर्ष में मनकामेश्वर मंदिर मिंडाजी से 10 अगस्त को प्रारम्भ होकर केदारेश्वर महादेव सैलाना 12 अगस्त को पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सम्पन्न होगी।
उक्त जानकारी शिवभक्त सेवा समिति के संस्थापक प्रांजल पांडेय ने स्थानीय स्वामीजी की कुटिया पर आयोजित बैठक में देते हुए बताया कि इस वर्ष समिति द्वारा निकाली जाने वाली कावड़ यात्रा की तैयारी धूमधाम से की जा रही है। कावड़ यात्रा 10 अगस्त को मनकामेश्वर मंदिर मिंडाजी से पूजा कर प्रात:8 बजे चंबल नदी से जल भर कर प्रारम्भ होगी। जहाँ से गोंदी धर्मसी, रोला, रिंगनोद, बनवाड़ा, रोजाना होते हुए सायं 5 बजे जावरा में भगवान जागनाथ महादेव पहुंच कर नगर भ्रमण करते हुए इंदिरा कालोनी में रात्रि विश्राम करेगी। 11 अगस्त को पुन: रेलवे फाटक, चौपाटी, पिपलौदा रोड, हरियाखेडा फंटा, बाराखेडा, सुखेडा फंटा, अयाना, राकोदा, पिपलौदा, कमलाखेडा, गणेशगंज, शेरपुर होते हुए ग्राम आंबा में रात्रि विश्राम करेगी तथा 12 अगस्त को आंबा से प्रारंभ होकर सैलाना होते हुए केदारेश्वर पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर संपूर्ण मानव जगत, क्षेत्र की उन्नति,खुशहाली की कामना करते हुए प्रार्थना की जाएगी।इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए लोकप्रिय विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने भी भगवान भोलेनाथ की इस सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा में सम्मिलित होने के लिए शिवभक्तों को आग्रह करते हुए कहा कि वर्ष में एक बार आने वाले भोलेनाथ के पवित्र माह श्रावण मास के दौरान देश,विदेश में शिवभक्त भोलेनाथ की आराधना कर समूचे सनातन हिन्दू धर्म को एकरूप करने में अपनी सहभागिता करते है, इस दौरान देशभर में शिवभक्त कावड़ के माध्यम से पवित्र नदियों से जल लेकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर देश,दुनिया खुशहाली की कामना करते है।हमारा सौभाग्य होगा कि हम भी इस सामाजिक समरसता को मजबूत करने वाली यात्रा में सम्मिलित होकर धर्म जागरण का परिचय दे।इस दौरान जावरा विधानसभा के सैकड़ों गांवों से शिवभक्तों ने सम्मिलित होकर यात्रा की सफलता हेतु अपने अपने विचार रखे।इस दौरान उपस्थित शिवभक्तों ने सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा मार्ग वाले पोस्टर,फोल्डर का विमोचन किया ।