जीतो लेडीज विंग ने किया उद्योग का भ्रमण. ट्रांसफार्मर के निर्माण व उपयोग से रूबरू कराया
रतलाम। जीतो लेडीज विंग ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इंडस्ट्रियल विजिट के तहत महिलाओं को रतलाम के आटोपावर इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड का भ्रमण करवाया। यहां ट्रांसफार्मर बनाए व रिपेयर किए जाते हैं। इंडस्ट्री के फाउंडर रवि बोथरा ने ट्रांसफार्मर के सभी पाटर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन सबको कैसे बनाया जाता है। इसका उपयोग कैसे और कहां किया जाता है। उन्होंने इसकी महत्ता बताते हुए बताया कि ये कैसे वाल्टेज को कम करने में मदद करते हैं। चेयरपर्सन रितिका संघवी ने बताया कि मेंबर्स को इंडस्ट्रियल विजिट जरूर कराना चाहिए। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। इस प्रोजेक्ट की कन्वेनर सीमा बोथरा ने साथ ही अपनी इंडस्ट्री का भी विजिट करवाया। इसकी को-कन्वेनर नीतू छाजेड़ थी। ये इंडस्ट्रियल विजिट सभी के लिए कुछ नया सीखने का माध्यम रही। सेक्रेटरी श्वेता पाटनी ने बताया कि इस विजिट के लिए सभी बहुत उत्साहित थी। मीडिया प्रभारी योगिशा बरमेचा ने बताया कि इस दौरान अर्पित संघवी, सोनाली जैन, अर्चना मेहता, राखी जैन, रुचि जैन, आस्था बोथरा आदि सदस्याएं मौजूद थीं।