-शेरपुर मर्डर केस: अब तक पांच आरोपी पकड़ाए दो और की तलाश, दोनो करणी सेना प्रमुख की मौजूदगी में मृतक धारा सिंह का अंतिम संस्कार हुआ

-शेरपुर मर्डर केस: अब तक पांच आरोपी पकड़ाए दो और की तलाश, दोनो करणी सेना प्रमुख की मौजूदगी में मृतक धारा सिंह का अंतिम संस्कार हुआ

जावरा। पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर देने और गांव में तनाव की स्थिति बन जाने के बाद पुलिस ने पूरी सतर्कता दिखाई और मामले के पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। इसके साथ ही हत्या के आरोपियों की ठसक निकालने तथा संदेश देते हुए काइम सीन रिक्रिएशन के बहाने उन्हे गांव में पैदल घुमाया ताकि मृतक से जुड़े लोगों का गुस्सा शांत हो सके। अभी दो और आरोपियों की तलाश है, पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही उन्हे पकड़ लिया जाएगा। इसके साथ ही मृतक का अंतिम संस्कार हुआ, इस दौरान दोनों करणी सेना प्रमुख मौजूद रहे।
विधानसभा के पिपलौदा तहसील के गांव शेरपुर में मानसीक रुप से  कमजोर 26 वर्षीय धारासिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने सर्तकता दिखाते हुए हत्याकाण्ड के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं पुछताछ के बाद आरोपियों ने मारपीट करने में दो और लोगों के नाम बताए जिस पर पुलिस ने मामले में दो लोगों को और आरोपी बनाया, जिसके बाद अब इस हत्याकाण्ड में आरोपियों की कुल संख्या 7 हो गई है। जिनमें से पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इसके पहले कल पुलिस ने घटना स्थल तस्दीक के बहाने आरोपियों को पुरे गांव में पैदल घुमाते हुए गांव में शांती बनाए रखने का संदेश भी दिया। इस बीच मृतक धरा सिंह का धारासिंह का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों व ग्रामीणों के अलावा  श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष शिवप्रतापसिंह चौहान और करणी सेना परिवार के जीवनसिंह शेरपुर भी मौजूद रहे।


पिपलौदा थाना प्रभारी विक्रमसिंह ने बताया कि धारासिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को पांच आरोपियों पर फरियादी हिम्मतसिंह पिता भोपालसिंह (40) निवासी शेरपुर की रिपोर्ट पर आरोपी भोपालसिंह पिता मनोहरसिंह राठौर, युवराजसिंह पिता भोपालसिंह राठौर, राहुलसिंह पिता भोपालसिंह राठौर, कमलसिंह पिता मनोहरसिंह राठौर, कान्हा ऊर्फ दुर्गानारायण पिता कमलसिंह सभी निवासी शेरपुर के खिलाफ भादवि की धारा 302, 365, 459, 460, 147 के तहत प्रकरण दर्ज कर दो लोगों को हिरातस में लिया था, पुछताछ के बाद सभी पांचों आरोपियों को शनिवार की रात में गिरफ़्तार किया गया। आरोपियें के कब्जे से एक कार तथा पिटाई में प्रयुक्त किए गए लाठी, डंडे के साथ एंड्राइड फोन कुल किमत 8 लाख 10 हजार 500 रुपए का सामान जब्त किया। आरोपियों से की गई गहन पुछताछ में उन्होने मारपीट करने में उनके साथ दो लोगों और शामिल होने की बात कबुल करते हुए उनके नाम बताए। जिस पर पुलिस ने मामले में उक्त पांच आरोपियों के साथ दीपक पिता घनश्याम सिंह पंवार निवासी शेरपुर तथा छवि उर्फ युवराजसिंह निवासी गोंदी शंकर थाना रिंगनोद को भी आरोपी बनाया है। दोनो आरोपियों की तलाश जारी है।