प्रभातफेरी के साथ चेटीचंड महोत्सव प्रारंभ
रतलाम। सिंधू सेना लाल साईं चालीहा महोत्सव समिति के तत्वावधान में प्रभातफेरी के साथ पांच दिवसीय चेटीचंड महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
प्रभातफेरी के शुभारंभ पर भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष आरके सतवानी, सचिव हाशु कल्याणी, कोषाध्यक्ष कमलेश दरवानी, भागेश्वरी लालवानी, पुष्पा दादी द्वारा ज्योत प्रज्वलित कर आरती की गई। प्रभातफेरी न्यू रोड सिंधी सनातन धर्म मंदिर से प्रारंभ होकर सैलाना बस स्टैंड होते हुए काटजू नगर पहुंची, जहां समाजजनों द्वारा आतिशबाजी कर प्रभातफेरी का स्वागत किया गया।
प्रभात फेरी में विशेष रूप से सभी सेवादार रामचंद्र लालचंदानी, अशोक हेमनानी, भगवानदास ढालवानी, धनराज लालवानी, तरुण सोनी, राजू लालवानी, सुनील भोजवानी, मोहन बालचंदानी, रमेश हेमनानी, रमेश चौइथानी आदि उपस्थित रहे। कमलेश गणेशवाणी, रवि कोरजानी, रोहित बदलानी ने ज्योत व मोदक बनाकर भगवान का शृंगार किया। पूजन मनोहर पुजारी द्वारा करवाई गई। भजन गायक विनोद छेतिया, हरीश जेठवानी, हरीश मेघानी ने भजन प्रस्तुत किए। समाज के रमेश चौइथानी ने बताया कि प्रभातफेरी सात अप्रैल को इंद्रलोक नगर, आठ अप्रैल को डालू मोदी बाजार, नौ अप्रैल को झूलेलाल मंदिर शास्त्री नगर तथा 10 अप्रैल को वाहन रैली दादी कुंदी दरबार टीआइटी रोड से प्रारंभ होकर शहर भ्रमण कर श्री कालिका माता मंदिर पर समाप्त होगी।