आदिवासी दिवस पर सरवन में निकलेगी रैली

आदिवासी दिवस पर सरवन में निकलेगी रैली

रतलाम/सरवन ।  9 अगस्त  विश्व आदिवासी दिवस पर सरवन में रैली निकालकर मनाएंगे।  रैली की शुरुआत सरवन नई आबादी से  बेडदा बस स्टैंड सदर बाजार टंकी चौराहा बस स्टैंड रतलाम बांसवाड़ा रोड होती हुए पुराने हाई सेकेंडरी स्कूल के ग्राउंड पर पहुंचेगी और वहां पर सभा होगी यह निर्णय लिया आसपास के सभी सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलकर  पहले  9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम गांव एवं पंचायत लेवल पर होगा वहां से मनाकर बड़ा कार्यक्रम सरवन में शामिल होंगे  सभा के मुख्य बिंदु आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार U C C कानून  का विरोध आदिवासियों को U C C बाहर रखा जाए मणिपुर की घटना को लेकर आए दिन  आदिवासियों पर अत्याचार  पर हो रहे अत्याचार  रोकने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू हो  लेकर वन अधिनियम कानून का संशोधन। पांचवी अनुसूची लागू हो संविधान बचाना है आदिवासियों की रूढ़ि गत ग्राम सभा लागू हो ना लोकसभा ना राज्यसभा सबसे ऊंची ग्रामसभा शिक्षा  स्वास्थ  पर्यावरण आदिवासियों की बोली भाषा संस्कृति इतिहास वेशभूषा धोती कुर्ता तीर कमान सभी भाई बहन अपने वेशभूषा में आए और अपना त्यौहार मनाए ढोल कुंडी थाली के साथ सभी भाई बहन अनुशासन में आये।