रतलाम / देश का 79 वा स्वतंत्रता दिवस शहर कांग्रेस कार्यालय में हर्षौल्लास से मनाया गया!! इस अवसर पर ध्वजारोहण शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने किया!! कार्यक्रम के अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पारस सकलेचा एवं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा रहे !!ध्वजारोहण के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के संदेश का वाचन किया गया !इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष फैयाज मंसूरी, शैलेंद्र सिंह अठाना, प्रवक्ता जोएब आरिफ, राजीव रावत,महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर नगर निगम पार्षद दल उप नेता कमरुद्दीन कछवाय,पार्षद नासिर कुरेशी,आशा रावत, कविता महावर, भावना पैमाल, मिनाक्षी सेन, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, सोहेल काजी, वीरेंद्र प्रताप सिंह,अमरसिंह शेखावत,हितेश पेमाल, रश्मि सिंह, पीयूष बाफना, सेवादल अध्यक्ष राजनाथ यादव, के एल गोसर, केसर बाई, किशन दा, संगीता कांकरिया, विशाल कंडारे,आशीष डेनियल, हिना शेख, राधा प्रजापति, हरविंदर सिंह नांद्रा, राजेश प्रजापत, कमल पांचाल, डॉ मुस्तफा,सोनू व्यास,प्रदीप राठौर, इक्का बेलूत, इकरार चौधरी, यूसुफ खान,जितेंद्र पंडित, भरत सेन, सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री रजनीकांत व्यास ने किया!