नेताजी की खदान को लेकर ग्रामीणों ने खनिज विभाग का किया घेराव ज्ञापन सौंप कर खदान निरस्त करने की की मांग

नेताजी की खदान को लेकर ग्रामीणों ने खनिज विभाग का किया घेराव ज्ञापन सौंप कर खदान निरस्त करने की की मांग

रतलाम। जिले के रामपुरिया में 8 लाइन के समीप भाजपा नेता जुबिन जैन की गिट्टी खदान को लेकर आज रामपुरिया ग्रामीणों ने खनिज विभाग का घिराव कर दिया और अपनी समस्या को लेकर खनिज विभाग अधिकारी आकांक्षा पटेल को ज्ञापन सोपा है ज्ञापन में ग्रामीणों ने गिट्टी खदान को निरस्त करने की मांग की है।

उल्लेखनीय  है कि रामपुरिया में ग्रामीणों और खदान मालिक के बीच उपजा विवाद अब शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर रामपुरिया के ग्रामीणों के द्वारा पहले तो थाने पर शिकायत की गई और अब  ग्रामीण रामपुरिया में स्थित जुबिन जैन की खदान निरस्त करने की मांग को लेकर खनिज विभाग का घेराव करने पहुंचे और  ज्ञापन दिया। रामपुरिया के ग्रामीण दिनेश माल सहित अनेक ग्रामीण यहां पैदल पहुंचे और उन्होंने बताया कि ग्राम रामपुरिया में अवैध  तरीके से उत्खनन किया जा रहा है और ब्लास्टिंग की जा रही है जिसकी वजह से उनके घरों में कंपन हो रही है इसके साथ यहां पर डंपर चालकों के द्वारा तेज गति से वाहन चलाए जा रहा है जिससे गिट्टी कंकर उड़कर ग्रामीण को लग रही है। जब इसका विरोध  किया तो उनको चाकू दिखाकर धमकाया गया। इस मामले में उन्होंने थाने में भी शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने खदान संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।  जिसके विरोध में ग्रामीण कई दिनों से विरोध कर रहे हे। आक्रोशित शनिवार को यहां पर ग्रामीण रामपुरिया से खनिज विभाग पहुंचे और उन्होंने खदान निरस्त करने की मांग करते हुए जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल को ज्ञापन सोपा।