मेडिकल कॉलेज में विश्व रेडियोग्राफी दिवस मनाया

मेडिकल कॉलेज में विश्व रेडियोग्राफी दिवस मनाया

रतलाम। मेडिकल कॉलेज रतलाम में विश्व  रेडियोग्राफी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ अनिता मुथा मैडम एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रदीप मिश्रा सहित अन्य कॉलेज स्टाफ उपस्थित था। उल्लेखनीय है कि 8 नंवम्बर को एक्सरे  खोज की 129वीं  वर्षगाँठ मनाई गईं।  विश्व को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र का तीसरा नेत्र व चमत्कारी खोज प्रदान करने वाले महान् विभूति परम् श्रद्धेय विलियम कोनार्ड रोन्जन को श्रद्धांजलि भी दी गईं। 

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ अनिता मुथा ने बताया कि चिकित्सा व जनोपयोगी कार्य में इस खतरनाक आयनिक विकिरण के सदुपयोग को देखते हुए इस महान् वैज्ञानिक को 1901 मे प्रथम भौतिक नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था । परन्तु भारत में दुर्भाग्य से इस खतरनाक आयनिक विकिरण के उपयोग के साथ खतरों व सुरक्षा के प्रति राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर जागरूकता की भारी कमी थी। इस अवसर पर डॉ विनय शर्मा सर, डॉ अंकित शर्मा, डॉ विकास पाटीदार, इंचार्ज रेडियोलॉजी विभाग प्रीति चौरे सहित समस्त  रेडियोलॉजी स्टाफ उपस्थित  थे ।