भारतीय किसान संघ की बैठक आयोजित, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

भारतीय किसान संघ की बैठक आयोजित, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

रतलाम। भारतीय किसान संघ जिला रतलाम की आवश्यक बैठक  गांव ईटावामाताजी में संपन्न हुई। जिसमें भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ललित जी पालीवाल की अध्यक्षता में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में संगतियों को ठीक करने के लिए किसानों ने अपने सुझाव दिए जिसमें  किसानों की अनुमति से फसल बीमा किया जाए  बेंक में जब किसान सहमति दे उसके बाद ही फसल बीमा की प्रिमियम किसान के खाते से काटि जावे  फसल बीमा योजना में खेत को इकाई माना जाए किसान के द्वारा बैंक में आवेदन देकर फसल बीमा करवाया जाए ताकि किसान की सहमति मिल सके और बीमाकी प्रीमियम काटने के बाद किसान के रजिस्टेड मोबाइल नंबर में पॉलिसी नंबर व एप्लीकेशन आईडी 7 दिन के अंदर किसान को उपलब्ध कराई जाए खरीफ सीजन में सोयाबीन की फसल खराब होने पर किस को₹11000 प्रति बीघा के हिसाब से बीमा कंपनी की ओर से दिया जाए, रतलाम जिले में नकली खाद  दवाई  व बीज  की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है उन दुकानदारों पर जिला प्रशासन व  कृषि विभाग तत्काल कानूनी कार्रवाई करें उन दुकानदारों जो नकली उत्पाद बेच रहे हैं पर रासुका के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए प्रत्येक जिले में नकली खाद दवाई बीज की जांच के लिए लैबोरेट्री का बनाई जाये जहां  जांच करवाने के लिए किसान को पूर्ण स्वतंत्रता दी जाए ताकी वह उस उत्पाद की जांच करवा सके कृषि विभाग के कर्मचारी जो किसान हित में कार्य नहीं कर रहे हैं उनको तत्काल सेवा से बर्खास्त किया जाए कृषि खाद दवाई व बीज की एमआर पी प्रसाशन  के द्वारा तय की जाए जो जायज हो अन्यथा अन्य उपकरण जो गलत एमआरपी से बेच रहे हैं उन व्यापारी व कम्पनी के अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की जाए,   किसानों के प्रति कृषि यंत्रों व उपकरणों पर जीएसटी से मुक्त किया जाए, घोड़ा रोड से मुक्ति पाने के लिए किसानों को तार फेंसिंग करने के लिए सरकार हर किसान को लागत का 75%  अनुदान दिया जाए, मंडियो  में  किसानों को शुद्ध पेयजल व्यवस्था रात्रि में रुकने के लिए विश्रामगृह और चलित चिकित्सा वहान की व्यवस्था हो   रतलाम कृषि उपज  मंडी में प्याज लहसुन  निलामी के बाद जो व्यापारी के द्वारा  छटनी हो रही है वह  तत्काल प्रभाव से बंद हो उसका माईक के माध्यम से दिन में चार बार एलाउंस होना चाहिए  मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे जो बन्द है वह  तत्काल चालू किया जाए  व जहां नहीं लगे हैं वहां लगाया जावे किसान को फसल बिक्री के बाद मंडी परिसर में ही माल तुलाई की व्यवस्था हो।  कृषि मंडी में जो प्लेटफार्म किसानों के लिए लगे हैं उन पर सिर्फ किसान का ही अधिकार हो व्यापारियों का माल तत्काल प्रभाव से हटाया जाए कृषि मंडी में फसल बेचने आए किसानों के वाहनों की जिम्मेदारी मंडी कमेटी की होगी और अगर कोई चोरी होती है नुकसान होता है तो  मंडी प्रशासन तत्काल प्रभाव से उस नुकसान का भुगतान करें, किसानों को दूध में लागत बहुत हो चुकी है लेकिन मूल्य बहुत कम मिल रहा है इसलिए दूध के भाव ₹80 प्रति लीटर किसानों को मिलना चाहिए, किसानों को फसलों की कीमत जो सरकार ने तय की है एम एस पी( MSP)उससे  कम मूल्य पर मंडियों में बिक्री नहीं होना चाहिएअगर कोई व्यापारी इससे कम बोली लगता है तो उसे पर कानूनी कार्रवाई होना चाहिए।    इन मुद्दों पर किसानो की राय सुमारी के बाद भारतीय किसान संघ ने आंदोलन की राह पकड़ने व सभी किसानों से आंदोलन में सहयोग करने की अपील की है और सभी को एकजुट होकर आंदोलन को बड़ा रूप देकर अपनी समस्याओं को खत्म करने के लिए किसानों को जागरूक होने  की जरूरत है और सभी से अपील की है कि हर किसान इस आंदोलन में भाग लेगा और एकता दिखायेगा  तभी यह कार्य संभव है इस मौके पर   किसान विक्रम पाटीदार   सुरेश पाटीदार   ,प्रदीप पाटीदार ,लोकेंद्र सिंह , रामचंद्र बरछा , राजेन्दसिंह, सोहनसिंह पवार, संदीप पाटीदार ,शुभम गुर्जर ऊनी, जगदीश पाटीदार, ईश्वरलाल पाटीदार, भेरूलाल भाभर, जितेंद्र सिंह दांगी  अन्य कई किसान मौजूद थे।