पंचायत पेसा मोबिलाइजर कर्मचारी संघ ने मानदेय वृद्धि को लेकर दिया ज्ञापन

पंचायत पेसा मोबिलाइजर कर्मचारी संघ ने मानदेय वृद्धि को लेकर दिया ज्ञापन

रतलाम । पंचायत पेसा मोबिलाइजर कर्मचारी संघ ने जिला कलेक्टर में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन से पहले फव्वारा चौक से पैदल चलकर  कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली गई। उसके बाद  कलेक्टर को ज्ञापन सोंपकर मुख्यमंत्री को मानदेय वृद्धि का आदेश जल्दी से जल्दी निकालने के लिए निवेदन किया है। उल्लेखनीय  हे कि मुख्यमंत्री ने दीपावली के पूर्व पेसा मोबिलाइजरों का मानदेय 4000 से बढ़ाकर 8000 करने की घोषणा की थी लेकिन जिसका आदेश पंचायती राज संचनालय से विधिवत आज तक नहीं निकाला गया, जिसकी वजह से पेसा मोबिलाइजर 4000 पर ही काम करने के लिए मजबूर है यदि हमारी मांग को जल्दी से संज्ञान में लेते हुए आदेश जारी नहीं किया तो हम राजधानी भोपाल की तरफ कुच करके उग्र आंदोलन के लिए बाधित होंगे जिसका शासन और प्रशासन जिम्मेदार होगा। ज्ञापन के समय भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ट कार्यकर्ता दिलीप मेहता, कैलाश निनामा, पेसा मोबिलाइजर कर्मचारी संघ से जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री दिनेश पोरवाल उपाध्यक्ष राजू मईडा बाजना ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र गामड़  सैलाना ब्लॉक अध्यक्ष महेश मईडा राकेश अमलियार , हुमजी गामड़ ,ममता देवदा,अंजना दामा, कैलाश डोडियार, प्रकाश झोड़िया, रेखा गरवाल सहित सभी जिले भर के मोबिलाइजर कर्मचारी उपस्थित रहे।