जिले के शहर, गांवों एवं कस्बों में सैनानियो की याद में बनेंगे स्मारक

जिले के शहर, गांवों एवं कस्बों में सैनानियो की याद में बनेंगे स्मारक

इन्हे शिला फलक का नाम देंगे और क्षेत्र के सैनानियों के नाम लिखेंगे, आजादी के अमृत महोत्सव को बनाया जाएगा यादगा


रतलाम। आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए 9 अगस्त से मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है।
अपर कलेक्टर डॉ.शालिनी श्रीवास्तव ने बताया इस अभियान के तहत शिला फलक स्थापना पंच प्रण प्रतिज्ञा, अमृत वाटिका की स्थापना, वीरों का वंदन हर घर तिरंगा फहराने जैसे कार्यक्रम आयोजित होने हैं। जिले में सभी नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे शिलाफलक नाम दिया गया है। इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे।
एडीएम डॉ.श्रीवास्तव ने बताया मेरी माटी मेरा देश अभियान 9 अगस्त को शुरू होगा, जिसके तहत 15 अगस्त तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसके बाद के कार्यक्रम 16 अगस्त 2023 से जनपद पंचायत, नगर पालिका, निगम, जिला और राज्य स्तर पर होंगे। समापन समारोह कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 30 अगस्त 2023 को निर्धारित है। इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव की मिट्टी को एक नमूने के तौर पर जुटाकर अमृत कलश यात्रा के रूप में दिल्ली लाया जाएगा।

-आजादी का अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम
एडीएम डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश आजादी का अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम होगा, जिसके तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान, हर घर तिरंगा बेहद सफल रहा था और इस साल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'मेरी माटी मेरा देश' शुरू किया जा रहा है। जिले में तीन लाख घरों और प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराया जाएगा। जिलें के घरों एवं कार्यालयों में लगभग डेढ़ लाख ध्वज सहेज कर रखे हुए है। लक्ष्य पूर्ति और हर नागरिक को अभियान से जोडऩे के लिए प्रति झंडे 25 रूपए में वितरण की व्यवस्था भी जिलें में विभिन्न स्थानों पर की गई है।


-ऐसे बनें अभियान का हिस्सा
आजादी के इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी (जन भागीदारी) को प्रोत्साहित करने के लिए, एक वेबसाइट भी लॉन्च की गई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। ऐसा करके, वे भारत को एक विकसित देश बनाने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान