नन्हे बालक वीर की स्मृति में कल होगा विशाल रक्तदान  शिविर

नन्हे बालक वीर की स्मृति में कल होगा विशाल रक्तदान  शिविर

रतलाम । रक्तदान कर दूसरों को खुशियां देकर जीवन बचाया जा सकता है। इसी कड़ी में वीर मीणा की स्मृति में 14 जनवरी 2025 को रतलाम में भव्य स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।

मिडटाउन नवयुवक मंडल द्वारा वीर मीणा की स्मृति में भव्य रक्तदान शिविर मिड टाउन कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया जाएगा। शिविर 14 जनवरी 2025 की सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा। मंडल के महेश शर्मा, रवि मीणा, अनुज शर्मा,आयुष पांडेय, दीपेश शुक्ला ने रक्तदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में हिस्सा लेने का आह्वान किया है। रक्तदान के लिए रक्तदाता अंकित पालीवाल के मोबाइल नंबर 9770452567 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।