हिमालय इंटरनेशनल स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया
रतलाम। शहर के प्रख्यात स्कूल हिमालय इंटरनेशनल स्कूल’ के प्रांगण में भारत का 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव’ के रूप में धूम –धाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज आरोहण से हुई। विद्यालय के निदेशक सुनील डोरा, श्रीमती हनी डोरा, श्रीमान आदित्य डोरा, शिक्षा निदेशक हरवेंद्र सिंह खालसा तथा प्राचार्या श्रीमती सोनल भट्ट ने ध्वज-आरोहण किया। साथ ही सभी ने एक स्वर में देश के गौरव, हमारे राष्ट्रीय गान को गाया। सभी ने मिलकर झंडे को सलामी दी। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस दौरान इंटर-हाउस रीजनल नृत्य प्रतियोगता का आयोजन भी किया गया। छात्र -छात्राओं ने अपने नृत्य-प्रस्तुतिकरण तथा गायन से सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनल भट्ट ने छात्र–छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता का असली अर्थ बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता एक ऐसी भावना है जिसमें व्यक्ति बिना कुंठित हुए अपने विवेक के साथ अपना आत्म-विकास कर सके। शिक्षा-निदेशक एच. एस. खालसा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।