कंचन टाकिज में चल रही शराब दुकान को हटवाने लामबंद हुए रहवासी, बताए इसके नुकसान -मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कहा-दुकान नही हटवाई तो आंदोलन की राह पकड़ेंगे
जावरा। शहर के सिविल हास्पीटल रोड पर संचालित हो रही शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर मंगलवार को रहवासी लामबंद हुए और बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना को ज्ञापन सौंपा। रहवासियों ने बताया कि आवासीय क्षेत्र व धार्मिक स्थल और महिला अस्पताल के सामने टाकीज परिसर में स्थित शराब की दुकान लम्बे समय से संचालित हो रही है। शराब की दुकान कंचन टॉकिज सिनेमा घर में स्थित कि, सिनेमाघर में भी महिलाओं, बच्चों व आम लोगों का आना जाना रहता है। सिविल हॉस्पिटल रोड क्षेत्र के रहवासियों ने एसडीएम अनिल भाना को 7 सूत्रिय ज्ञापन दिया।
रहवासियों ने एसडीएम को बताया कि कंचन टाकीज परिसर में काफी लंबे समय से शराब की दुकान संचालित हो रही है। पूर्व में भी आवेदन-निवदेन कर चुके है। जिस स्थान पर शराब की दुकान संचालित हो रही है, उसक सामने अस्पताल तो है ही है साथ ही आसपास कई मंदिर, मस्जिद है। जहां पर रोजाना सैकड़ो लोग जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग स्थल और अस्पताल से 500 मीटर की दूरी पर कि सी भी प्रकार के मादक द्रव्य का सेवन करने या सेवन करना वर्जित है। इसी रोड़ से बच्चे-बच्चीयों का स्कुल के लिए आना-जाना लगा रहता है। शराबियों द्वारा शराब पीकर उक्त स्थान पर गाली गलोज कर अश्लील एवं अभद्र टिप्पणीया करना आम बात हो गई है। रहवासियों ने एसडीएम से कहा कि उक्त दुकान का संचालन बंद नही किया गया तो कभी भी कोई गंभीर घटना घटित हो सकती है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि रहवासी क्षेत्र से शराब की दुकान को नही हटाया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी। रहवासियों ने ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, कलेक्टर, एसपी, जिला आबकारी अधिकारी को प्रेषित की है।