पटवारी ने शासकीय भूमि में हेरफेर कर एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाया, जनसुनवाई में आरोप के साथ सरपंच ने की शिकायत

पटवारी ने शासकीय भूमि में हेरफेर कर एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाया, जनसुनवाई में आरोप के साथ सरपंच ने की शिकायत

नामली। ग्राम पंचायत भारोडा के सरपंच लीलाराम चौहान के द्वारा कलेक्टर को जन सुनवाई मे शिकायत की गई कि पटवारी राजेश माना के द्वारा ग्राम चंदोडीया स्थित सर्वे नंबर 127 की शासकीय श्मशान भूमि के नक्शे में हेर फेर कर ग्राम के निवासी गिरधारी पिता सागा धाकड़ को अनावश्यक रूप से लाभ पहुंचाया गया एवं शासकीय भूमि के नक्शे को छोटा करके निजी नक्शे को सडक़ पर दर्शाया। जिससे शासकीय भूमि का हेर फेर हुआ एवं शासन को नुकसान पहुंचा।   इस कूट रचित नक्शे के अनुसार भूमि नापकर गिरधारी पिता सागा धाकड़ को दे दी गई जिससे ग्राम समाज को नुकसान हुआ है। सरपंच ने बताया कि उपरोक्त सर्वे नंबर की भूमि वर्ष 1956-57 में चरनोइ भूमि के नाम से दर्ज है। जो कि सर्वे नंबर 127 में वर्षो पूर्व से शमशान घाट बना हुआ है जहा पुर्व से ही दो ट्यूबवेल एक विद्युत ट्रांसफार्मर एवं पानी की टंकी भी बनी हुई है उक्त भूमि  को पटवारी राजेश माना के द्वारा शासकीय भुमि के नक्शे  मे साँठ-गाँठ करके राजस्व दस्तावेजो के नक्शे मे तथा ऑनलाईन नक्शे मे हेरफेर कर शासकीय भुमि को हड़प करने का प्रयास किया है जिसमे जो भी लिप्त है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर एफ आई आर दर्ज की जाए।