ईसाई समाज ने मणिपुर में शांति बहाल की मांग को लेकर पैदल मार्च निकाला1
मणिपुर में राष्ट्रति शासन लगाने की मांग की
रतलाम। मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर आल क्रिश्चियन फेलोशिप रतलाम द्वारा शांति मार्च निकाला गया। साथ ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। शांति मार्च में ईसाई समाज के लोग बडी संख्या में एकत्रित हुए।
ईसाई समाज के शांति में बडी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए। यह यह पैदल शांति मार्च सैलाना बस स्टैण्ड स्थित फस्र्ट चर्च से निकला जो पावर हाउस रोड होते हुए, दो बत्ती, महाराजा सज्जनसिंह की प्रतिमा स्थित घोड़े पहुंचा और यहां पर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान पास्टर सेमसनदास,पास्टर जोसमाथे, सुजाता क्रिस्टी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
तहसीलनदार को दिए गए ज्ञापन मे बताया कि मणिपुर में विगत तीन माह से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच भारी तनाव, आगजनी, खूनखराबा व हिंसा की वारदातें निरंतर जारी है। राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। इसके साथ ही वहां पर महिलाओं के साथ शर्मनाक दुष्कृत्य, सामूहिक बलात्कार व हत्या निंदनीय घटनाए घट रही है।
मणिपुर में 60 हजार से अधिक लोगों का बेघर हो गए है यह सरकार की भारी विफलता है। चीफ जस्टीस ऑफ इंडिया द्वारा 6 हजार एफआईआर एवं कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह लगाना गंभीर मामला है। इसके साथ ही पुलिस कस्टडी से हजारों हथियार लूटे जा रहे है। अभी भी गोलीबारी, हिंसक वारदातें हो रही है। यह सब केंद्र सरकार की अनदेखी व राज्य सरकार की नाकामी को दर्शाती है। ऐसे में तमाम नाकामियों के मद्देनजर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और शांति बहाल की जाए।