चोरी के ईंधन के अवैध कारोबार पर एसपी अमित कुमार का प्रहार-दबिश देकर पैट्रोल, डीजल, एथेनॉल एवं जहरीली शराब का जखीरा पकड़ा, 3 आरोपी गिरफ्तार, 5 की तलाश, 5 लाख 78 हजार रूपये से अधिक का सामान जब्त...
रतलाम। अवैध शराब और नशीले पदार्थ की तस्करी के साथ ही एसपी अमित कुमार ने अन्य अवैध कारोबार पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। अबकी बार बांगरोद स्थित ऑयल डिपो के टैंकरों से ईंधन चोरी कर उसके अवैध व्यापार पर एसपी ने प्रहार किया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर पेट्रोल, डीजल और एथेनॉल के साथ ही जहरीली शराब का जखीरा भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पांच और आरोपियों के नाम सामने आए हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार एसपी अमित कुमार को कुछ समय से बांगरोद आईल डिपो के टैंकरों से ईधन चोरी के साथ ही अवैध ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण और उसके क्रय- विक्रय की सूचनाए मिल रही थी।
एसपी के निर्देश पर एएसपी राकेश खाखा एवं एसडीओपी ग्रामीण किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में एसपी की विशेष टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी रवि पिता रामप्रसाद 20 साल निवासी जडवासा कला, विकास पिता प्रेमचन्द 19 साल निवासी बांगरोद एवं मधुसुधन उर्फ मधु पिता दशरथदास 26 साल निवासी जडवासाकला थाना नामली जिला रतलाम के कब्जे से अवैध रूप से भण्डारित ज्वलनशील पदार्थ (डीजल, पेट्रोल, एथेनाल, जहरीली शराब) आदि जब्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया।
पांच और लोगों के नाम आए सामने
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पुछताछ करने पर राहुल पंवार, विशाल पंवार निवासी रतलाम, मोहन पिता प्रेमचन्द निवासी बागरोद, नारायण बैरागी निवासी जडवासाकला एवं राजु वैल्डर निवासी बांगरोद के लिये काम करना बताया। जिनकी तलाश की जा रही हैं। पूछताछ में चोरी का यह ईंधन एवं अन्य सामान कुछ ढाबों पर अवैध रूप से विक्रय होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस पुछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
1. डीजल 670 लीटर, पेट्रोल 470 लीटर, एथेनाल 100 लीटर कुल 1240 लीटर किमती 1,17,460/- रूपये
2. अवैध जहरीली शराब 20 लीटर किमती 2000/-रूपये
3. एक पीकअप वाहन किमती 3,50,000/-रुपये,
4. एक स्कुटी किमती 1,00,000/-रूपये
5. टुल्लु मोटर, वेलडिंग मशीन, ग्लाईन्डर, खाली ड्रम किमती 9,000 रूपये
इनकी रही विशेष भूमिका
निरीक्षक आनन्द आजाद, उनि राजा तिवारी, प्र.आर. शांतिलाल डिन्डोर, आर. लोकेन्द्र सोनी, आर. संदीप कुमावत, आर. पवन वर्शी, विरेन्द्र, दिनेश निनामा, विजय, किशन, राकेश प्रजापत का विशेष योगदान रहा।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उनि सचिन डावर, प्र.आर. दीपक बोरासी, प्र. आर. शैलेष ठकराल, आर. बहादुरसिंह, सेनिक नितेश आर. संजय खिंची, आर. गोपाल मदारिया, आर. मनोज मुजाल्दे की सराहनीय भूमिका रही।