आदिवासी दिवस को लेकर शिवगढ़ में बैठक आयोजित
रतलाम। आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर आज शिवगढ़ में भेड़ली तालाब में बैठक रखी गई। बैठक में समस्त सामाजिक युवाओं जनप्रतिनिधियों द्वारा आदिवासी दिवस शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिसमे मुख्य रूप से ढोल मांदल आदिवासी वाद्य यंत्रों के साथ रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें डीजे पूर्णत प्रतिबंध रहेगी।
रैली में धारदार हथियार पूर्ण प्रतिबंध रहेंगे, सभी लोग पारंपरिक वेशभूषा, धनुष आदि के साथ रैली में आएंगे। सबकी अपनी जिम्मेदारी रहेगी पब्लिक को कंट्रोल करना। सब सामाजिक एकता का परिचय देंगे तथा शराब पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा तथा शराब का सेवन करके नहीं आए। विभिन्न मार्गो से रैली का आयोजन होगा तथा सभी छात्रावास ग्राउंड में पधार कर सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष केसु निनामा सहित समस्त जयस आदिवासी परिवार शिवगढ़ के कार्यरकर्ता ओर आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। इसके बाद सभी लोग शिवगढ़ थाना प्रभारी अमित शर्मा से मिले और रैली को लेकर चर्चा की।