शहीद चंद्रशेखर आजाद को याद किया
रतलाम। चन्द्रशेखर आजाद जयन्ती पर आजाद हिंद संगठन ने शहीद चौक पर याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के तहत् माल्यार्पण कर उन्हे याद किया। आजाद हिंद संगठन के संयोजक राकेश पाँचाल ने आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्यप्रदेश अलीराजपुर जिले के भाभरा गाँव मे हुआ था। भाबरा गाँव को अब आजाद नगर के नाम से जाना जाता है । चंद्रशेखर आजाद का वास्तविक नाम चंद्रशेखर सीताराम तिवारी था । चंद्रशेखर आजाद की माता जगरानी देवी उन्हें संस्कृत का विद्वान बनाना चाहती थीं। इसीलिए उन्हें संस्कृत सीखने लिए काशी विद्यापीठ, बनारस भेजा गया। दिसंबर 1921 में मात्र 14 वर्ष की उम्र में चंद्रशेखर आजाद ने इस असहयोग आंदोलन में हिस्सा लिया व देश के लिए क्रांति की अलख को जगाने लगे । अंतिम सांस तक अंग्रेजी हुकूमत के दिलों में खौफ का पर्याय रहे व ब्रिटिश हुकूमत पर एक तेवरदार क्रांति के रूप में उनकी पहचान है । ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी मां भारती के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर हम उन्हे शत-शत नमन करते हैं । देश के लिए उनका संघर्ष देशवासियों को अनंतकाल तक प्रेरित करता रहेगा ।
इस अवसर पर संगठन के विजयसिंह पंवार, हेमन्त तायडे, संजयसिंह चौहान, कमलेश मालवीय, दशरथ भारती, विजय डॉन, पुष्कर द्विवेदी आदि उपस्थित थे।